शिया कॉलेज में 2 अगस्त से होगी काउंसिलिंग, बीए, बीएससी और बीकॉम की पहली मेरिट सूची जारी कर दी गई

लखनऊ के KKC यानी श्री जय नारायण पीजी कॉलेज में स्नातक प्रवेश के लिए बीए, बीएससी और बीकॉम की पहली मेरिट सूची जारी कर दी गई है। आज से इन पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग शुरू हो रही।

प्राचार्य प्रो. विनोद चन्द्रा ने बताया कि पहली मेरिट लिस्ट 19 जुलाई तक मान्य रहेगी। बची सीटों के लिए दूसरी मेरिट जारी होगी। जिन अभ्यर्थियों का नाम मेरिट में हैं, वे सुबह 10 से 3 बजे तक महाविद्यालय आकर काउंसिलिंग में शामिल हों। आवेदन फार्म, शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड समेत सभी डाक्यूमेंट्स के 2 सेट फोटोकॉपी के साथ लेकर डिपार्टमेंट में रिपोर्ट करना होगा।
पहली मेरिट सूची में बीए में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 69.6, बीकॉम में 72.6 प्रतिशत, बीएससी गणित के लिए 69.2 प्रतिशत बीएससी बायो के लिए 71 प्रतिशत कटऑफ जारी की गई है। ओबीसी वर्ग के लिए 58.8 प्रतिशत, 59 प्रतिशत, 49, प्रतिशत, 60 प्रतिशत, एससी वर्ग के लिए बीए में सभी आवेदन करने वाले, बीकॉम में 49.8, बीएससी में गणित के लिए 52.2 प्रतिशत, बीएससी बायो में 48 प्रतिशत, एसटी वर्ग में बीए में सभी आवेदन करने वाले, बीकॉम में 58.8 प्रतिशत, बीएससी बायो में 66.6 प्रतिशत, ईडब्लूएस वर्ग में बीए में 48.6 प्रतिशत, बीकॉम में 40.2 प्रतिशत, बीएससी गणित में 56.2 प्रतिशत एवं बीएससी बायो में 59.4 फीसदी तक कटऑफ जारी की गई है।
शिया पीजी कॉलेज में स्नातक की पहली मेरिट 19 जुलाई को आएगी। अभ्यर्थियों को 20 से 25 जुलाई तक शुल्क जमा करना होगा और काउंसलिंग दो से 11 अगस्त तक होगी। महाविद्यालय ने रविवार स्नातक पाठ्यक्रमों के विवरण में काउंसिलिंग की प्रमुख तिथियां वेबसाइट पर जारी कर दी हैं। शिया पीजी कॉलेज प्रवेश समिति निदेशक मिर्जा मो. अबु तैय्यब ने बताया कि 19 जुलाई को स्नातक मेरिट जारी होने पर दो अगस्त से 11 अगस्त तक काउंसिलिंग होगी। पाठ्यक्रम शुल्क चयनित अभ्यर्थी 20 से 25 जुलाई तक जमा कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म की छायाप्रति, हाईस्कूल, इंटर अंक तालिका, प्रमाण पत्र, प्रथम सेमेस्टर शुल्क रसीद, टीसी की मूल प्रति, चरित्र प्रमाण पत्र, चार फोटो साथ लाना होगा।