यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए चल रही दूसरे फेज की काउंसिलिंग का आज अंतिम दिन हैं। प्रदेश के 150 राजकीय संस्थानों में चल रही काउंसिलिंग में अब तक करीब 15 हजार छात्रों ने दाखिला ले लिया हैं।
प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए 2.50 लाख से ज्यादा सीट हैं। फिलहाल जो ट्रेंड दिख रहा हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि छात्रों का पॉलिटेक्निक कोर्स से लगभग मोहभंग हो चुका हैं। हालांकि अभी एक राउंड काउंसिलिंग होनी बाकी हैं।
प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद 24 अगस्त से पहले फेज की काउंसिलिंग की शुरुआत हुई थी। 3 दिन चलने के बाद 26 अगस्त को अपडेट जारी किया गया था। इसके बाद 28 अगस्त से दूसरे फेज की काउंसिलिंग की शुरुआत हुई हैं। जो 30 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद बची सीट की डिटेल और दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या जारी की जाएगी।