Coronavirus Live: गृहमंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों से की बात, बोले- सांकेतिक प्रदर्शन की जरूरत नहीं

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप भारत (India) समेत पूरी दुनिया इन दिनों झेल रही है. भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 19,984 हो चुकी है और अब तक 640 मरीज दम तोड़ चुके हैं. वहीं, दुनियाभर में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 25 लाख को पार कर चुका है. अबतक 1 लाख 77 हजार से ज्यादा लोगों की मौत COVID-19 की वजह से हो चुकी है. कोरोनावायरस से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.

  • गृहमंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों और IMA के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की. कोरोना से लड़ाई में उनके कामों की सराहना करते हुए उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिया. उन्होंने अपील की कि किसी प्रकार के सिम्बोलिक हड़ताल की आवश्यकता नहीं है. सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है.