पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी राजीव सिन्हा ने गृह सचिव को लिखे पत्र में कहा कि ‘प्रदेश सरकार कोरोनावायरस को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार के हर आदेश का पालन कर रही है और कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही केंद्रीय जांच टीम जो कि कोलकाता और जलपाईगुड़ी आई है, उन्हें पूरी मदद मुहैया करवाई जा रही है.’
उन्होंने आगे लिखा, “जांच टीम जब पश्चिम बंगाल आई तब उसने प्रदेश सरकार को किसी तरह का कोई संपर्क नहीं किया. प्रदेश सरकार की ओर से पहल कर अब केंद्रीय टीम के साथ बात कर ली गई है और उन्हें हर तरह की सहायता दी जा रही है.”
पश्चिम बंगाल सरकार पर लगा था बड़ा आरोप
गौरतलब है कि मंगलवार को केंद्रीय टीम के लीडर और रक्षा मंत्रालय में अपर सचिव अपूर्व चंद्रा ने पश्चिम बंगाल सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए थे.
अपूर्व चंद्रा ने कहा था कि ‘केंद्र सरकार ने आईएमसीटी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान जैसे राज्यों में भी भेजी है यहां उन्हें राज्य सरकारों का पूरा सहयोग मिल रहा है. लेकिन पश्चिम बंगाल में मुझे एक दिन हो गया है मगर राज्य सरकार की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है.’