v
बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर के कोविड पॉजिटिव आने के बाद अब उनकी बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। शनाया कोविड पॉजिटिव आने के जानकारी खुद उन्होंने ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है। शनाया के पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया सहित बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है क्योंकि एक के बाद एक लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। हालांकि शनाया ने अपने पोस्ट में ये बताया है कि 4 दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन एहतियात के तौर पर जब उन्होंने दोबारा टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
शनाया कपूर ने अपने इंस्टा स्टोरी में खुद के कोविड पॉजिटिव की जानकारी देते हुए लिखा, “आज मेरी कोविड 19 की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे माइल्ड सिम्टम है और मैं ठीक महसूस कर रही हूं। मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। चार दिन पहले मेरी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई थी,लेकिन दूसरी बार टेस्ट कराने पर ये पॉजिटिव आई है। मैं अपने डॉक्टर्स और हेल्थ प्रोफेशनल्स के दिए सभी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही हूं। अगर आप में से कोई मेरे कॉन्टेक्ट में आया है तो प्लीज अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। सभी लोग सुरक्षित रहें”।
दरअसल, करण जौहर ने बीते दिनों कभी खुशी कभी गम के 20 साल पूरे होने की खुशी पर अपने घर पार्टी रखी थी। इस पार्टी में कई सेलेब्स पहुंचे थे। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे। इसके बाद ही महीप कपूर, करीना कपूर, अमृता अरोड़ा और सीमा खान जैसे बड़े सेलेब्स के कोविड पॉजिटिव होने की बात सामने आई थी।
बता दें कि करण जौहर ने जानकारी दी है कि वो और उनका पूरा परिवार की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने हाल ही में इस बारें में जानकारी देते हुए उनके घर को कोरोना हॉटस्पॉट कहे जाने पर नाराजगी जताई । करण ने इंटाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है और न ही उनका घर कोरोना का हॉटस्पॉट ही है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैंने और मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच कराई और ईश्वर की कृपा से सभी लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। मैंने खुद दो बार जांच कराई और दोनों ही बार मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई। हमारे शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मैं बृहन्मुंबई महानगरपालिका के सभी कर्मचारियों का शुक्रिया अदा करता हूं और उनके प्रयासों को सलाम करता हूं।’ उन्होंने यह भी कहा है कि आठ लोगों की मुलाकात कोई पार्टी नहीं और न ही मेरा परिवार कोरोना का हॉटस्पॉट है।