चीन में कोरोना बरपा रहा कहर , श्मशान घाटों के बाहर लगी लंबी लाइनें

चीन में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके कारण चीन में हाहाकार मचा हुआ है। चीन में स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। हालात ये हो गए हैं कि चीन में श्मशान घाट भर गए हैं। लोगों को अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। अमेरिकी ब्रॉडकास्टर सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सोशल मीडिया के जरिए चीन के लोगों वहां के हालात के बयां कर रहे हैं। चीन के लोगों को शव वाहन की तलाश में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी मीडिया भीड़ भरे अस्पताल के वार्डों और खचाखच भरे श्मशान घाटों के तस्वीरों की जानबूझकर अनदेखी कर रहा है। चीनी अधिकारियों ने कहा है कि सरकार के आंकड़े के अनुसार, केवल कुछ ही लोगों की COVID-19 के कारण मौत हुई है।

बायरन वान नाम एक ट्विटर यूजर ने दावा किया है कि कोरोना से लोगों की मौतें ज्यादा हो रही है। वर्तमान में प्रति दिन 140-150 शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग में एक प्रमुख श्मशान घाट पूरी तरह से भरा हुआ हैं, जिसमें श्मशान क्षेत्र के बाहर कारों की लंबी कतार दिखाई दे रही हैं, जबकि शवों को लेकर लोग कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि वे अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार के लिए एक दिन से अधिक समय से इंतजार कर रहे हैं, जिनकी मृत्यु COVID-19 से संक्रमित होने के बाद हुई थी। एक व्यक्ति ने सीएनएन को बताया कि जिस अस्पताल में उसके मित्र का निधन हुआ, वह शव को रखने के लिए बहुत भरा हुआ था और उसके मित्र को अस्पताल के फर्श पर रखा गया था। वहीं, एक दुकानदार ने बताया कि उसके पास अंतिम संस्कार का सामान भी खत्म हो रहा है।

चीन COVID-19 से हो रही मौतों के आंकड़े को छुपा रहा है। शीर्ष संक्रामक रोग चिकित्सक वांग गुइकियांग ने कहा राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुसार, कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद निमोनिया और सांस लेने में विफलता के कारण मरने वालों को ही कोविड से होने वाली मौतों के रूप में माना जाता है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, वांग गुइकियांग ने कहा कि जिन लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है, उन्हें वायरस की मौत नहीं माना जाएगा, भले ही वे उस समय कोविड-19 से संक्रमित थे।