चेन्नई सुपर किंग्स के दो स्टाफ सदस्यों को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव हुआ कंफर्म,पूरा स्टाफ मुश्किल में

चेन्नई सुपर किंग्स के तीन सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं. इसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी कासी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच एल बालाजी और एक बस क्लीनर शामिल है. इन सभी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि टीम के बाकी खिलाड़ी निगेटिव हैं. माना जा रहा है कि विश्वनाथन, बालाजी और क्लीनर की रिपोर्ट गलत भी हो सकती है, इसलिए उनका दोबारा टेस्ट भी किया गया. यदि वे फिर से पॉजिटिव निकलते हैं, तो उन्हें टीम के बायो बबल से बाहर 10 दिन क्वारंटीन में रहना होगा. ये रिपोर्ट्स सोमवार की शाम को आएगी.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, “सीएसके में दो कोविड पॉजिटिव केस हैं. एक बस क्लीनर भी पॉजिटिव है. सपोर्ट स्टाफ का नाम नहीं बता सकता. टीम का ट्रेनिंग सेशन भी कैंसल कर दिया गया है ताकि सभी सुरक्षित रहें.”
गौरतलब है कि आज दिन में कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों के पॉजिटिव टेस्ट आने के बाद सोमवार का आईपीएल खेल स्थगित कर दिया गया है.
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज, बालाजी शनिवार को टीम के डगआउट में थे, जब सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेला था. इसके अतिरिक्त, दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में कुछ ग्राउंड्स मैन पॉजिटिव निकले हैं. यहां मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार को मैच खेला जाना है. हालांकि, दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के प्रमुख रोहन जेटली ने कहा कि ड्यूटी पर मौजूद कोई भी ग्राउंडमैन उनमें से नहीं है.
बीसीसीआई ने जोर देकर कहा कि लीग आगे बढ़ेगी लेकिन सोमवार के घटनाक्रम ने निश्चित रूप से इस बात पर संदहे पैदा कर दिया है कि छह स्थानों पर होने वाले आयोजन के लिए कोविड -19 खतरे को कैसे मैनेज किया जाएगा. कोरोना के खतरे और लॉकडाउन के कारण कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहले ही लीग छोड़ चुके हैं. ऐसे में केकेआर के बायो बबल में घुसे कोरोनावायरस ने टूर्नामेंट को और मुश्किल में डाल दिया है.