कोरोना संक्रमित एक महिला की लखनऊ में मौत

लखनऊ में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई। महिला SGPGI के इमरजेंसी में भर्ती थी। डॉक्टरों ने बताया कि महिला किडनी समेत कई अन्य बीमारियों से पीड़ित थी। वो केरल से यात्रा करके लौटी थी।
मोहनलालगंज की रहने वाली 63 साल की महिला कुछ दिन पहले ही केरल के त्रिवेंद्रम से वापस आईं थीं। महिला को किडनी के साथ ही डायबिटीज, हायपरटेंशन के साथ कई अन्य समस्याएं थीं।
लखनऊ में इससे पहले 29 अप्रैल 2023 को लोहिया संस्थान में कोरोना संक्रमित 43 साल की महिला की मौत हुई थी। महिला को कोरोना के साथ दिल की बीमारी भी थी।
केरल से आने के बाद अचानक महिला की तबीयत बिगड़ी। जांच की गई तो कोविड पॉजिटिव पाईं गईं। इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में इलाज चल रहा था। मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, नए वैरिएंट JN.1 की आशंका के बीच महिला के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।
SGPGI निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि बुजुर्ग महिला को कोरोना के अलावा कई अन्य बीमारियां भी थीं। एक्सपर्ट डॉक्टर की निगरानी में इलाज चल रहा था।
लखनऊ CMO डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि 63 साल की महिला की मौत मंगलवार को हुई है। महिला पहले से किडनी इंजरी के अलावा स्टेज-3 हायपरटेंशन, डायबिटीज और मोटापे से पीड़ित थी। कोविड होने के दौरान उन्हें निमोनिया हो गया था, फिर सांस लेने में तकलीफ भी थी।
इसके बाद यूनिट को हाई अलर्ट कर दिया गया है। पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। निगोहा और आस-पास के इलाके में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
यूपी में फिलहाल कोरोना के 20 एक्टिव मरीज हैं। 24 घंटे में 5 मरीज रिकवर हो गए। वही एक की मौत हो गई हैं। लखनऊ में एक कोरोना केस एक्टिव है। कोविड-19 के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है।
बुजुर्ग ओर बच्चों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में न ले जाने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारो एवं अन्य भीडभाड वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को कहा गया है।