कोरोना: मनमोहन होते तो गरीब व्यक्ति के पास पैसा और भोजन होता: तहसीन पूनावाला

. बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला ने कोरोना के कहर के बीच भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर (doctor) मनमोहन सिंह को याद किया, साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 (Kovid-19) के दौरान डॉक्टर (doctor) मनमोहन सिंह की प्रधानमंत्री के तौर पर कल्पना करें. उन्होंने कहा कि वह अगर वो होते तो 21 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) को सभी विपक्षी दलों और सीएम को साथ लेकर लागू करते.

उन्होंने कहा कि वह नई संसद बनाने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये खर्च नहीं करते. तहसीन पूनावाला का यह ट्वीट सोशल मीडिया (Media) पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. तहसीन पूनावाला ने अपने ट्वीट में यह भी उम्मीद जताई कि अगर डॉक्टर (doctor) मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री होते तो गरीब से गरीब व्यक्ति के पास पैसा और भोजन होता.

उन्होंने पूर्व पीएम को याद करते हुए अपने ट्वीट में कहा, “कल्पना कीजिए अगर डॉक्टर (doctor) मनमोहन सिंह कोविड-19 (Kovid-19) के दौरान हमारे प्रधानमंत्री होते. पूरी दुनिया उनके नेतृत्व की और देख रही होती. यह 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) सभी सीएम और विपक्षी दलों के साथ मिलकर किया जाता. वह नई संसद को बनाने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये खर्च नहीं करते. साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया. अपने ट्वीट में तहसीन पूनावाला ने आगे लिखा, “डॉक्टर (doctor) मनमोहन सिंह यह सुनिश्चित करते कि गरीब से गरीब व्यक्ति के पास भोजन हो और पैसे हों.

हमें यकीन होता कि हमारी अर्थव्यवस्था कोविड-19 (Kovid-19) के बाद ठीक हो जाएगी, क्योंकि कोरोनावायरस से पहले हमारी अर्थव्यवस्था नोटबंदी और बिना तैयारी वाली जीएसटी के कारण बर्बाद नहीं होती. हम डॉक्टर (doctor) मनमोहन सिंह को याद करते हैं. गौरतलब है कि बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रह चुके तहसीन पूनावाला अपने विचारों के लिए खूब जाने जाते हैं. वहीं कोरोना (Corona virus) से संक्रमित भारत में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है.