रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की हालत दुनिया के अन्य देशों पर प्रभाव डालेगी, लेकिन उन्होंने भारत की रक्षा खरीद पर इसके प्रभाव को खारिज कर दिया। रक्षा खरीद प्रक्रिया के प्रारूप, 2020 के शुभारंभ पर बोलते हुए, सिंह ने कहा कि अगले दो-पांच महीनों में वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार हो सकता है। जब रक्षा मंत्री से पूछा गया कि क्या वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति और कोरोना वायरस महामारी का भारत की रक्षा खरीद पर कोई प्रभाव पड़ेगा, तो उन्होंने जवाब दिया कि निश्चित रूप से सभी देशों पर वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति का प्रभाव पड़ेगा। लेकिन मुझे लगता है कि भारत की रक्षा खरीद पर वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति का शायद ही कोई प्रभाव होगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि हम इस संभावना से इंकार नहीं कर सकते हैं कि अगले दो से पांच महीनों में वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि रक्षा खरीद प्रक्रिया (डीपीपी) 2020 का ड्राफ्ट तैयार है और इसे जनता के बीच में लाया जाएगा।