एक बार फिर चीन में गहराया कोरोना का संकट, साउथ कोरिया में 68 हजार से ज्यादा​​​​​​ नए मामले

चीन में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार के लिए 20 दिन की वेटिंग है। लिहाजा, डेडबॉडी को एक कंटेनर में कलेक्ट किया जा रहा है। इधर, कोरिया डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एजेंसी (KDCA) के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना के 68,168​​​​​​​ नए मामले दर्ज किए गए। कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 85 लाख 34 हजार 558 हो गई है। सरकार ने विदेश से आने वालों के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, उन्हें 7 दिन आइसोलेशन में रहना होगा।
दरअसल, चीन में लॉकडाउन हटाते ही कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है। यहां अस्पतालों में बेड नहीं बचे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज में मरीजों को जमीन पर लेटे देखा जा रहा है। इतना ही नहीं क्लासेस में पढ़ाई के वक्त भी बच्चों को ड्रिप चढ़ाई जा रही है। श्मशान घाट में लोगों को दफनाने के लिए लंबी लाइन लग रही है।
चीन में दवाईयों की कमी देखी जा रही है। लोग फार्मा फैक्ट्री के बाहर लाइन लगाकर खड़े हैं। इस बीच भारत की जेनरिक दवाओं की बिक्री बढ़ गई है। ऑबजर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) के मुताबिक, यहां लोग ऑनलाइन ही एंटी कोविड ड्रग सर्च कर रहे हैं। चीन में फाइजर की पैक्सलोविड टैबलेट का जेनरिक वर्जन, जो भारत में बना है, की डिमांड बहुत है।
ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में कहा कि यहां एक दिन में 3.7 करोड़ कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। ये आंकड़ा 20 दिसंबर का बताया जा रहा है। हालांकि सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 3,047 केस ही बताए गए। इधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि उसे चीन से नए कोरोना मरीजों का कोई डेटा नहीं मिला है। हेल्थ एजेंसी के मुताबिक, चीन सरकार कोरोना केसेस की गिनती नहीं कर पा रही है।
जापान में शुक्रवार को 371 लोगों की मौत हुई। यहां 20,600 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें से 17,332 मामले टोक्यो में दर्ज किए गए।
चीन में ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट BF.7 फैल रहा है। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये ओमिक्रॉन का सबसे शक्तिशाली वैरिएंट है। BF.7 वैरिएंट कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन में एक खास म्यूटेशन से बना है जिसका नाम है R346T। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसी म्यूटेशन की वजह से इस वैरिएंट पर एंटीबॉडी का असर नहीं होता।
आसान शब्दों में कहें तो अगर किसी शख्स को पहले कोरोना हो चुका है या उसने वैक्सीन लगवाई है, तो उसके शरीर में एंटीबॉडी बन जाती है। BF.7 वैरिएंट इस एंटीबॉडी को भी चकमा देकर शरीर में घुसने में सक्षम है।