‘Injustice’ में कश्मीर को लेकर छिड़ा विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला?

सुपरमैन दुनिया का सबसे लोकप्रिय है. हर किसी ने इसकी कहानी पढ़ी और सुनी होगी. सुपर मैन की नई एनिमेटेड फिल्म इनजस्टिस (Injustice) रिलीज हुई है, जिसमें कश्मीर को विवादित क्षेत्र के रूप में दिखाया गया है. नाराज लोगों ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उस क्लिप को अपने अपमान के रूप में लिया है. किल्प में डीसी सुपरहीरो सुपरमैन और वंडर वुमेन को कथित तौर से कशमीर के ऊपर उड़ान भरने वाले फाइटर जेट्स को नष्ट करते हुए दिखाया है. वीडियो में कहानी बताने वाला वाचक कहता है सुपर मैन और सुपर वंडर वुमेन कश्मीर को आर्मी फ्री जोन घोषित करते हैं.

डीसी की एनिमेटेड फिल्म इनजस्टिस की किल्प सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसमें सुपरमैन और वंडर वुमेन को दो शक्तिशाली हीरों कश्मीर के विवादित क्षेत्र से सैन्य उपकरोण को नष्ट कर रहे हैं. यूजर्स सोशल मीडिया पर इस किल्प का आलोचन कर रहे हैं. वीडियो में नेरटर कहता है कि विवादित कश्मीर से सुपरमैन और वंडर वुमेन ने सैन्य उपकरण के हर टुकड़े को नष्ट कर दिया है और अब इसे हथियार मुक्त घोषित कर दिया है.
एक ट्विटर यूजर ने कहा, इंडियन एयर फोर्स हॉर्नेट, एआईएम-9 एल, साइडविंडर, इनफरा रेड क्लोज कॉमबेट मिसाइल्स को जस्टिस लीक में नष्ट करते दिखाया गया है. ये ध्यान देने वाली बात है कि भारत यू एस की बनी F-18 हार्नेट और सुपर हार्नेट नहीं उड़ाता है. डीसी फिल्म में दिखाया जाने वाले तथ्य गलत है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि कश्मीर को विवादित क्षेत्र कहना पूरी तरह से गलत है. कश्मीर और पाक अधिकृत कश्मीर पूरी तरह भारत का हिस्सा है जिसे पाक ने जबरन कब्जा किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इनजस्टिस को दुनियाभर में 19 अक्टूबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन एक महीने पहले ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई. फिल्म की नई किल्प वेब पर प्रसारित होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि डीसी द्वारा कश्मीर को विवादित क्षेत्र दिखाने से भारत की गलत छवि चित्रित करने से पाकिस्तान प्रचार में योगदान दे रहा है