प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के पहले दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में विवादित प्रश्न पूछा गया है। वहीं परीक्षा के दौरान 38 मुन्ना भाई और सॉल्वर पकड़े गए। सबसे अधिक वाराणसी से नकल करने वाले पकड़े गए। आज PET परीक्षा का दूसरा दिन है। सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू होनी है।
PET परीक्षा में पेपर सेट KM-3 के पेज नंबर 13 पर 87 नंबर पर प्रश्न किया गया। सवाल था, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन की निम्नलिखित घटनाओं को उनके घटित होने के वर्ष के साथ मिलाएं। इसमें चार ऑप्शन दिए गए
तीसरे ऑप्शन में गांधी जी ने लंगोटी पहनना शुरू किया, पर अब सवाल उठ रहे हैं। एग्जाम बोर्ड की तरफ से इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
परीक्षा के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उन्नाव, बांदा, प्रयागराज, अलीगढ़, वाराणसी, सीतापुर और प्रतापगढ़ से कई ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो दूसरे की जगह पर पेपर दे रहे थे। सभी ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए परीक्षा दे रहे थे।
अब तक कुल 38 सॉल्वर और मुन्नाभाई पकड़े गए हैं। इनमें पहली पाली में 20, जबकि दूसरी पाली में 18 लोगों को पकड़ा गया है। सबसे ज्यादा वाराणसी से 7 और अलीगढ़ से 5 सॉल्वर पकड़े गए हैं। इनमें अलीगढ़ में भाई की जगह पेपर देने आए कॉन्स्टेबल को भी पकड़ा गया है।
फिरोजाबाद का रहने वाला अवनीश पुत्र शिशु पाल सिंह अपने भाई विनीत की परीक्षा देने रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज खिरनी गेट थाना सासनी गेट अलीगढ़ में आया था। अवनीश सीतापुर में पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर तैनात है। अवनीश 2019 में आरक्षी पद पर भर्ती हुआ था।
उधर, उन्नाव के सैयद पब्लिक स्कूल से पकड़ा गया साल्वर मुकेश कुमार पटना बिहार का रहने वाला है। जबकि जी स्कूल से पकड़ा गया प्रयागराज का रहने वाला सुजीत कुमार पटेल पुत्र श्याम बहादुर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल कर रहा था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है।
पहले दिन 6 लाख 27 हजार 554 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 3 लाख 76 हजार 227 अभ्यर्थी गैरमौजूद रहे। PET परीक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया। फेस रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर की मदद से बांदा, प्रयागराज, उन्नाव, अलीगढ़, वाराणसी, प्रतापगढ़, कानपुर में स्पेशल टास्क फोर्स ने सॉल्वर और मुन्नाभाई पकड़े। परीक्षा के दूसरे दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शनिवार को उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के 20 लाख 7 हजार 553 अभ्यर्थी बैठे। परीक्षा 35 शहरों के 1 हजार 58 केंद्र पर चल रही है। मुन्ना भाई की धरपकड़ और परीक्षा ठीक से कराने के लिए 80 हजार 274 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। निगरानी के लिए 24 हजार CCTV लगाए गए हैं
रविवार को भी 2-2 पालियों में परीक्षा होगी। हर शिफ्ट में 5 लाख 1 हजार 884 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा होगी।
आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के मुताबिक, परीक्षा में पहली बार बायोमैट्रिक आधारित फेस रिकग्निशन अटेंडेंस हुई है। इससे मुन्नाभाई पकड़े जा सकेंगे। साथ ही, नकल कराने वाले रैकेट की धरपकड़ भी आसान होगी।
PET परीक्षा के मद्देनजर बस अड्डों पर पूछताछ कक्ष, टी-स्टॉल, वाटर कूलर और खानपान की व्यवस्था 24 घंटे रखी जा रही है। शुक्रवार को परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने 35 जिलों के क्षेत्रीय प्रबंधकों व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को बसें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बसें 28 व 29 अक्टूबर की सुबह से दोपहर और शाम से रात तक उपलब्ध रखी जाएंगी।
PET परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए परिवहन निगम ने टोल फ्री नंबर-18001802877 जारी किया है। इस पर बसों की जानकारी ली जा सकती है। महिला अभ्यर्थी 8114277777 नंबर पर फोन करके बसों की जानकारी ले सकती हैं।
परीक्षा के लिए 35 अपर जिलाधिकारी, 364 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 1249 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 1058 सहायक केंद्र अधीक्षक, 2116 परीक्षा सहायक, 41,284 कक्ष निरीक्षक, 5483 अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक समेत कुल 80,274 कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहेगा और परीक्षा की निगरानी करेगा।