नेपाल को पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति के लिए नई पाइपलाइन पर विचार

भारत और नेपाल के बीच संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों पक्षों में पेट्रोलियम ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा हुई। हिमालयी राष्ट्र को पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति के लिए नई पाइपलाइनों को बिछाने को लेकर भी वार्ता हुई।

भारतीय दूतावास ने बताया, तेल और गैस सहयोग पर भारत-नेपाल जेडब्ल्यूजी की दूसरी बैठक 13 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई थी। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के संयुक्त सचिव बीएन रेड्डी और वाणिज्य मंत्रालय, उद्योग और आपूर्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रेम कुमार श्रेष्ठ की अध्यक्षता में बैठक की गई। काठमांडो में भारतीय दूतावास, भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों जैसे आईओसीएल, गेल और एचपीसीएल, वित्त और विदेश मामलों के मंत्रालयों और नेपाल तेल निगम (एनओसी) के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया।
बैठक में मोतिहारी-अमलेखगंज पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन के कामकाज पर संतोष व्यक्त किया गया, जिसका सितंबर 2019 में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन और संचालन किया गया था।