कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का समय नहीं मिलने के कारण छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली फेल हो गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सात नवंबर को ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था। इसमें केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून का विरोध प्रस्तावित था।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि रैली के कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कृषि कानून के खिलाफ प्रदेश भर में किसानों से हस्ताक्षर करा रही है। 20 लाख किसानों के हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अब तक सभी विधानसभा से हस्ताक्षर युक्त पत्र पीसीसी में नहीं पहुंचे हैं। पंजाब और हरियाणा में कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली का आयोजन करके मोदी सरकार के कानून का विरोध किया था। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी का समय मिलने के बाद ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जाएगा।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ यात्रा पर नहीं आने पर तंज कसा है। कौशिक ने कहा कि राहुल को शायद पता होगा कि छत्तीसगढ़ में किसानों की क्या दशा है। यही कारण है कि वो अपनी प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली में नहीं आए। प्रदेश में लगातार किसानों की आत्महत्या की घटनाएं और हो रहे विरोध से उन्होंने अपनी यात्रा को स्थगित कर दिया है।
नेशनल क्राईम रिकार्ड ब्यूरो के मुताबित एक साल के भीतर 233 किसानों और खेतिहरों की आत्यहत्या के मामले सामने आए हैं। हर दूसरे दिन एक किसान आत्महत्या को विवश है, जो चिंताजनक है। साथ ही दो महीने में चार किसानों ने दुर्ग, भिलाई व अभनपुर इलाके में आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या की है। कौशिक ने कहा कि प्रदेश में किसान के सहारे सत्ता में आई कांग्रेस के पास कोई किसान हितैषी योजना नहीं है।
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.
-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.
अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार
संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ