भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना पर मचे कोहराम के बीच एक बार फिर मंत्रिमंडल गठन को लेकर बयानों का दौर तेज हो गया है. लगातार मंत्रिमंडल गठन की उठ रही मांग के बीच भाजपा ने सरकार और संगठन के बीच समन्वय बैठाने के लिए टास्कफोर्स का गठन कर दिया. इस पर कांग्रेस ने तंज कसा और कहा कि मंत्रिमंडल टल गया, श्रीमंंत को छल गया.
कोरोना संकट काल के बीच मंत्रिमंडल गठन से पहले भाजपा ने कोरोना टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसके तहत कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच सरकार और संगठन में समन्वय बनाने के लिए इस दल को बनाया गया है. टास्कफोर्स में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को संयोजक बनाया गया है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के 10 वरिष्ठ नेता इसमें शामिल किए गए हैं.
साथ ही संभावना जताई जा रही हैं कि जल्द ही शिवराज अपनी टीम चुन सकते हैं. भाजपा द्वारा गठित टास्क फोर्स में विष्णु दत्त शर्मा संयोजक (प्रदेश अध्यक्ष), शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री), सुहास भगत (प्रदेश संगठन महामंत्री), गोपाल भार्गव (पूर्व नेता प्रतिपक्ष), कैलाश विजयवर्गीय (राष्ट्रीय महासचिव) , नरोत्तम मिश्रा ( विधायक, पूर्व मंत्री), राकेश सिंह (सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष), राजेन्द्र शुक्ला (विधायक, पूर्व मंत्री), मीना सिंह (पूर्व मंत्री) तुलसी सिलावट (पूर्व मंत्री) और जगदीश देवड़ा (विधायक, पूर्व मंत्री) को शामिल किया गया है.
भाजपा द्वारा टास्क फोर्स गठन को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा है कि मंत्रीमंडल टल गया, श्रीमंत को छल गया.
इतने विचलित क्यों हैं मुख्यमंत्री
कांग्रेस के मीडिया सेल के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि देश में जिन भी राज्यों ने टास्क फोर्स का गठन किया गया. वहां की सरकार ने डाक्टर्रों, विशेषज्ञ और इस महामारी से लड़ने हेतु संबंधित बुद्धिजीवियों को रखा लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने यहां नेताओं को टास्क फोर्स में रखा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, आपकी समझ को क्या हो गया, इतने विचलित क्यों हो.