कांग्रेस का बीजेपी पर तीखा हमला, ‘वसुंधरा को मनाने में सफल नहीं हुए अमित शाह’,

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अमित शाह पर तीखा हमला बोला है। पीसीसी चीफ ने कहा कि अमित शाह का राजस्थान पूरी प्लाॅफ रहा। डोटासरा ने कहा कि अमित शाह गहलोत सरकार को बदनाम करने और वसुंधरा राजे को मनाने आए थे। लेकिन उसमें भी सफल नहीं हो पाए। क्योंकि वसुंधरा राजे का जितना अपमान केंद्रीय नेताओं और बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने किया है। शायद ही पार्टी में किसी और नेता का हुआ होगा. इस सबके बाद भी वो दूरियां मिटने वाली नहीं है। उल्लेखनीय है कि भाजपा में सीएम फेस को लेकर खींचतान बनी हुई है।
मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की जनता को शाह से बहुत उम्मीदें थी, जनता उनसे ERCP सहित कई मुद्दों पर घोषणा की उम्मीद लगाए बैठी थी, लेकिन उन्होंने प्रदेश के लोगों का अपमान किया है. जनता को उनके भाषण से निराशा हाथ लगी है। हम अमित शाह से कहना चाहेंगे कि वो अपने मित्र गजेन्द्र सिंह शेखावत और पीएम मोदी से कहे कि वो ERCP पर किए गए अपने वादें को निभाए. लोकसभा चुनाव में 25 सीटें देने के बावजूद राजस्थान को केंद्र ने कुछ नहीं दिया। डोटासरा ने कहा कि भाजपा शासित गुजरात में 60 प्रतिशत, हरियामा में 24 प्रतिशत और एमपी में 20 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि राजस्थान में 5 प्रतिशत अपराध कम हुआ है। महिला की हत्या-अपहरण में यूपी नंबर 1 है। हिरासत के मौत के मामले में गुजरात नंबर 1 है। नाबालिग से रेप में एमपी नंबर 1 है। एससी के खिलाफ अपराध में यूपी नंबर 1 है।
गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर कहा- हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने की वादा कर सत्ता में मोदी सरकार में 22 करोड़ आवेदन आए लेकिन नौकरी सिर्फ 7 लाख लोगों को मिली। जबकि राजस्थान में 3 लाख लोगों को नौकरी देने का काम कर रही है। 6 लाख बेरोजगारों को 1565 करोड़ रुपये भत्ता दे चुकी है। साथ में ट्रेनिंग भी। डोटासरा ने राहुल गांधी की टी शर्ट पर उठे बवाल पर बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के लोग मोदी के 10 लाख के सूट, 2 लाख के चश्मे धनबल के दुरुपयोग और संवैधानिक संस्थाओं पर हमले की बात क्यों नहीं करते हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा घबरा गई है।