कांग्रेस का रुपये की वैल्यू में गिरावट को लेकर सरकार पर तंज,

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गुरुवार को रुपया 80 रुपये के आंकड़े को पार कर गया था। इसे लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की सरकर पर तंज कसा है। पार्टी का कहना है कि रुपया ‘मार्गदर्शक मंडल’ की उम्र को भी पार कर गया है। इधर, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ‘अमृतकाल’ कहकर सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘अब रुपया मार्गदर्शक मंडल की उम्र को भी पार कर गया है। आगे यह और कितना गिरेगा। कब तक सरकार की विश्वसनीयता और कितनी गिरेगी। वाह मोदी जी।’ खास बात है कि मार्गदर्शक मंडल एक समूह का नाम है, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
राहुल गांधी ने डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट को लेकर गुरुवार को सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि रुपये का 80 पर पहुंचना ‘अमृतकाल’ है। उन्होंने ट्वीट किया, ”रुपया 40 पर: ‘स्फूर्तिदायक’, 50 पर : ‘भारत संकट में’, 70 पर: आत्मनिर्भर, 80 पर : अमृतकाल।”
अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 80 प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर के पास पहुंच गया है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपया 18 पैसे से कुछ अधिक की गिरावट के साथ 79.9975 प्रति डॉलर के अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर आ गया। विदेशी बाजारों में डॉलर में मजबूती से रुपये की धारणा प्रभावित हुई।
जून में थोक मुद्रास्फीति लगातार 15वें महीने दो अंक में रही है। इसके अलावा देश का चालू खाते का घाटा (कैड) बढ़ने की आशंका और विदेशी कोषों की निकासी की वजह से अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 80 प्रति डॉलर के मनोवैज्ञानिक निचले स्तर के पास आ गया है।