कांग्रेस का कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले पर बयान, कहा- स्कूल-कालेज के माहौल को बिगाड़ने की किसी को अनुमति नहीं

हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस ने कहा कि किसी को भी स्कूल और कालेज के माहौल को खराब करने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। शांति और सौहार्द को बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य को बोम्मई सरकार की है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और सभी को फैसले का इंतजार करना चाहिए। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सांप्रदायिक आधार पर भाजपा के ध्रुवीकरण के एजेंडे के लिए शांति और सौहार्द की बलि नहीं दी जानी चाहिए

उन्होंने ट्वीट किया, ‘कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के बाद लड़कियों की शिक्षा सुनिश्चित करने और शैक्षणिक संस्थानों में शांति और सौहार्द बनाए रखने की जिम्मेदारी बोम्मई सरकार की है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और हर किसी को फैसले का इंतजार करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि चाहें वह बजरंग दल हो या एसडीपीआइ या पीएफआइ कोई भी धार्मिक संगठन या व्यक्ति राज्य में स्कूल और कालेज के माहौल को खराब नहीं करने पाए

कर्नाटक के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता शिक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर है। उनकी राज्य सरकार से परिपक्व नेतृत्व दिखाने और स्कूल व कालेज के आसपास कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील है। मौलिक अधिकारों का क्या हुआ प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि वह यह नहीं समझ पा रही हैं कि हिजाब पहनने से कैसे स्कूल या कालेज के यूनिफार्म का उल्लंघन होता है।
उन्होंने पूछा, ‘हमारे संविधान में मौलिक अधिकारों की जो बात कही गई है उसका क्या हुआ। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हर महिला को अपनी पसंद और सुविधा से कपड़े पहनने की स्वतंत्रता है। स्कूल और कालेज में यूनिफार्म के रंग के समान हिजाब पहनने की अनुमति होनी चाहिए।’