लखनऊ, 18 अगस्त (उदयपुर किरण). कांग्रेस ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा है. कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता व उत्तर प्रदेश कांग्रेस (पूर्वी) के संगठन प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने रविवार को यहां कहा कि पूरा प्रदेश गुण्डाराज में तब्दील हो गया है.
कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू का कहना है कि अपराधी बाराबंकी से लेकर सहारनपुर तक दिन दहाड़े आतंक मचाये हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों को भाजपा सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में एक बेटी के साथ बलात्कार कर अपराधियों ने उसकी निर्मम हत्या कर दी. सहारनपुर में एक पत्रकार और उसके भाई को घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दिया गया. लल्लू ने आरोप लगाया कि ये सब सत्ता के संरक्षण में हो रहा है. अपराधियों को पता है कि सत्ता में बैठे लोग उनके लोग हैं इसलिए उन पर कोई कार्यवाही नहीं होनी है.
अजय कुमार लल्लू ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को बतायें कि यह कैसा भयमुक्त प्रदेश है, जिसमें कोई भी सुरक्षित नहीं है. सहारनपुर में पत्रकार आशीष और उनके भाई की हत्या पर अजय कुमार लल्लू ने रोष प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि बाराबंकी से लेकर सहारनपुर तक कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. आम लोगों का जीना अपराधियों ने दूभर कर दिया है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि रोजाना प्रदेश में किसी न किसी जिले से जनप्रतिनिधियों की हत्या, बेटियों के साथ बलात्कार की घटना, व्यापारियों के साथ लूट और डकैती की घटनाएं लगातार हो रही हैं. अपराधी जहां चाहते हैं अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और सीधे पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. शासन और प्रशासन अपराधियों के आगे असहाय साबित हो रहा है. आम जनता ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ सड़कों पर उतर रही है लेकिन मुख्यमंत्री खुद अपनी पीठ ठोंक रहें हैं.
अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en