राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट ने देशवासियों से असम और बिहार में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की है। पायलट ने यह अपील राजस्थान में जारी राजनीतिक हलचल के बीच की है, जहां उन्होंने अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ खुले तौर पर बागी तेवर अपना लिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से बर्खास्त कर दिया गया था।
पायलट ने ट्वीट कर कहा, ‘ मैं असम और बिहार में बाढ़ से प्रभावित पीड़ित लोगों और उनके परिजनों के लिए प्रार्थना करता हूं। अकेले असम में 68 लोगों की जान चली गई और 36 लाख लोग प्रभावित हुए। मैं सभी भारतीयों से अपील करता हूं कि वे एक साथ आएं, बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के प्रयासों में शामिल हों।’
पिछले चार दिनों में यह पायलट का पहला ट्वीट है। इससे पहले उन्होंने 14 जुलाई को ट्वीट किया था। इसी दिन उन्हें उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। पार्टी द्वारा की गई कार्रवाई के तुरंत बाद पायलट ने ट्वीट करके कहा था कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं। इसके बाद शाम को उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘आज मेरे समर्थन में जो भी सामने आए हैं, उन सभी को मेरा हार्दिक धन्यवाद और आभार।’