कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। 10 अगस्त को उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था। कोरोना संक्रमण के साथ ही निमोनिया के इलाज के दौरान उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया था। इलाज के दौरान ही उनकी हालत धीरे-धीरे बिगड़ती गई और आज उनका निधन हो गया। वो कन्याकुमारी लोकसभा सीट से सांसद थे। एच वसंतकुमार के निधन पर पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लोकसभा सांसद एच वसंतकुमार जी के निधन से दुखी हूं। व्यापार और सामाजिक सेवा के प्रयासों में उनकी प्रगति उल्लेखनीय थी। बातचीत के दौरान मैंने हमेशा तमिलनाडु की प्रगति के प्रति उनके जुनून को देखा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
राहुल गांधी ने कहा, असामयिक निधन से लगा झटका
पार्टी नेता के प्रति दुख व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि कन्याकुमारी से सांसद एच वसंतकुमार के कोरोना संक्रमण के कारण असामयिक निधन से झटका लगा है। लोगों की सेवा करने की कांग्रेस की विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमेशा हमारे दिलों में रहेगी।
कोरोना के चलते सांसद के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने ने ट्वीट कर कहा कि वसंतकुमार के असामयिक निधन से पार्टी को गहरा दुख हुआ है। एक कट्टर कांग्रेसी, जनता का सच्चा नेता और लोकप्रिय सांसद। कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्य और उनके अनुयायी उन्हें हमेशा याद करेंगे। दुःख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते इस साल कई बड़ी हस्तियों का निधन हो चुका है। हाल ही में क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे चेतन चौहान का गुरुग्राम के वेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। वहीं, इसके पहले मशहूर शायर राहत इंदौरी का भी कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था।