थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ जामनगर से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें , हार्दिक पटेल

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हार्दिक अगामी लोकसभा चुनाव में जामनगर लोकसभा सीट से मैदान में उतर सकते हैं। जामनगर लोकसभा सीट से इस समय भारतीय जनता पार्टी की पूनमबेन मादम सांसद हैं।

सूत्रों के मुताबिक ये खबर आ रही है। सूत्र ने बताया, ‘हार्दिक पटेल, जिन्होंने गुजरात में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन का नेतृत्व किया था, उनके 12 मार्च को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।’

बता दें कि फिलहाल जामनगर से भारतीय जनता पार्टी की नेता पूनमबेन मादम सांसद हैं। पटेल अहमदाबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के समय पार्टी में शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक के बाद पार्टी के शीर्ष नेता वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है और कांग्रेस प्रदेश पर पूरा ध्यान लगा रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को पार्टी ने यहां कड़ी टक्कर दी थी।

 

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें 

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं  हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en