कांग्रेस को हरियाणा में क्रॉस वोटिंग का डर, 28 विधायक छत्तीसगढ़ गए

कांग्रेस विधायक रायपुर में कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ सरकार के मेहमान रहेंगे। रायपुर में छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से पूरा प्रशासनिक अमला और पुलिस न सिर्फ विधायकों को सुरक्षा प्रदान करेगी बल्कि विधायकों की हर जरूरत का ध्यान भी रखेगी। दिल्ली से रायपुर रवाना होते वक्त विधायकों ने अपना समय व्यतीत करने संबंधी कुछ कार्यक्रम भी तय किए हैं।

एनआइटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नीरज शर्मा सभी विधायकों के समक्ष रामकथा करेंगे। शर्मा रामकथा वाचक भी हैं। इसके अलावा वेब सीरीज आश्रम-तीन भी शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। कई विधायक इस वेब सीरीज को देखने को भी आतुर थे। रायपुर से 27 किलोमीटर दूर चंदखुरी गांव को भगवान राम की माता कौशल्या देवी की जन्म स्थली बताया गया है। विधायक इस गांव में कौशल्या देवी के मंदिर में भी दर्शन करने जाएंगे। विधायकों को रायपुर में मोबाइल फोन करने की छूट रहेगी। हालांकि टीम दीपेंद्र सहित छत्तीसगढ़ सरकार की इन सब पर नजर रहेगी।
कांग्रेस विधायकों को रायपुर भेजने के लिए बृहस्पतिवार दिल्ली हुड्डा आवास पर तलब किया है। इसकी जानकारी मीडिया को पहले से ही थी। विधायक भी अपनी यात्रा का सामान लेकर दोपहर 12 बजे ही हुड्डा आवास पहुंचने लगे थे। विधायक शकुंतला खटक सबसे पहले 15 तालकटोरा रोड स्थित हुड्डा आवास पहुंची। इसके बाद एक-एक करके विधायकों की संख्या 2.30 बजे 24 हो गई। सबसे बाद में अमित सिहाग और वरुण चौधरी पहुंचे। सभी विधायकों ने हुड्डा आवास पर ही प्रत्याशी अजय माकन के साथ भोजन किया। माकन ने सभी विधायकों से एक-एक कर अपनी इज्जत के नाते वोट की भी अपील की। इसके बाद हुड्डा आवास से एयरपोर्ट तक विधायक वोल्वो बस में गए। इसमें विधायकों का यात्रा सामान भी उनके निजी स्टाफ ने रखा। वोल्वो एयरपोर्ट के लिए सायं 3.50 बजे रवाना हुई और एयरपोर्ट से विधायकों को लेकर चाटर्ड विमान सायं 5.20 बजे उड़ा।
हमें अपने विधायकों को लेकर सत्तारूढ़ दल से कोई डर नहीं है। हम विधायकों को सुरक्षा के मद्देनजर ले जा रहे हैं। पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हम इस चुनावी खींचतान में विधायकों को एकदम सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं।-विवेक बंसल,प्रभारी, हरियाणा कांग्रेस
चुनाव के लिए अंकगणित में कांग्रेस कमजोर नहीं है। कांग्रेस के 31 में से 28 विधायक बृस्पतिवार दिल्ली में एकत्रित हुए। तीन विधायक दिल्ली एकत्रीकरण में अनुपस्थित रहे। इनमें से दो शुक्रवार सायं तक रायपुर पहुंच जाएंगे। चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के 31 से ज्यादा वोट आएंगे।