सांसद एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश विजय गोयल ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून की आड़ में पूर्वी दिल्ली और पुरानी दिल्ली में जिस तरह से प्रदर्शनों में हिंसा हो रही है. शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है. लोगों को शांति बनाए रखनी चाहिए. विजय गोयल ने कहा कि मंगलवार को दरियागंज में दुकानें बंद हो गई. दिल्ली गेट तक जुलूस निकाला गया. नागरिकता संशोधन कानून की आड़ में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक समुदाय में भय फैला रही है और उनको उकसा रही है. एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल खुद लोगों को कहते हैं की आंदोलन करो और दूसरी तरफ कहते हैं की शांति बनाये रखो. उनके विधायक अमानतुल्लाह खान खुले आम मुस्लिम समुदाय को भड़काने में लगे हुए हैं और फिर कहते हैं की जहा मैंने उन्हें भड़काया वहाँ हिंसा नहीं हुई.