रायबरेली-तालाब के मामले में एसडीएम को दिया शिकायती पत्र



डलमऊ /रायबरेली- डलमऊ तहसील क्षेत्र के, जोहवा नटकी स्थित ,तालाब के मामले को लेकर, आज दिनांक 1 अक्टूबर को दर्जनों से ज्यादा किसानों ने, डलमऊ तहसील पहुंचकर एसडीएम अंशिका दीक्षित को एक शिकायती पत्र दिया । इस संबंध में दर्जनों से ज्यादा किसानों ने बताया कि, जोहवा नटकी स्थित तालाब में, गाटा संख्या 1 का भाग है ,जिसमें तालाब में दर्ज है , शेष भाग हम प्रार्थी गण भूमिधर खातेदार हैं, गाटा संख्या एक में जो तालाब दर्ज है उसका आवंटन, मत्स्य जीवी सहकारी समिति जोहवा नटकी के नाम, मत्स्य पालन हेतु आवेदन हुआ है, समिति के अध्यक्ष छेदीलाल गांव निवासी बलभद्रपुर के हैं, उक्त गाटा संख्या 1 जो तालाब में जलमग्न है , अगर वही भूमिधर किसान लोग तालाब में शिकार करने जाते हैं ,तो विपक्षी गणों के साथ अभद्रता की जाती है .

वही आज डलमऊ तहसील में, दर्जनों से ज्यादा किसानों के द्वारा ,उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया , किसानों ने बताया है कि, अगर हम लोगों की समस्या का समाधान नहीं होता है तो हम लोग रायबरेली डीएम तक जाएंगे ।




डलमऊ संवाददाता-योगेन्द्र मौर्य