आयुक्त देवीपाटन मण्डल व पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र ने आसन्न त्यौहारों के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ की बैठक

बहराइच 11 अक्टूबर। कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन कराते हुए श्री मॉ दुर्गा पूजा (नवरात्रि), दशहरा पर्व, प्रतिमा विसर्जन सहित अन्य आसन्न त्यौहारों तथा किसानों द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से आयुक्त देवीपाटन मण्डल एस.वी.एस. रंगाराव ने डीआईजी. डॉ. राकेश कुमार सिंह के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि जनपद में थाना स्तर पर शान्ति समिति के सदस्यों एवं दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों तथा जनपद स्तर पर जिला स्तरीय शान्ति समिति के सदस्यों, श्री मॉ दुर्गा पूजा महासमिति व श्री राम लीला महोत्सव के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ली गयी है। संवेदनशील थानों पर डीएम व एसपी द्वारा स्वयं शान्ति समिति की बैठक की गयी है।
डीएम व एसपी ने बताया कि अराजक तत्वों को चिन्हित करके उन्हें पाबन्द करने की कार्यवाही की गयी है। इसके अलावा आसन्न त्यौहारों एंव कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टिगत ज़ोन/सेक्टरवार पुलिस एवं मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगायी गयी है। डीएम व एसपी ने यह भी बताया कि 12 अक्टूबर को किसान संगठनों द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिले के समस्त सीमा क्षेत्रों तथा मुख्य स्थानों/बैरियर पर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगा दी गयी है।
आयुक्त एस.वी.एस. रंगाराव व डी.आई.जी. डॉ. राकेश कुमार सिंह ने जनपद में आसन्न त्यौहारों तथा किसान संगठनों प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु की गयी तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि राउण्ड-द-क्लाक सतर्कता एवं सजगता बरती जाये तथा कन्ट्रोल रूम संचालित किया जाय। जिले में बाहर से आने वालों तथा आवागमन के मार्गों पर विशेष चौकसी रखें। सभी एसडीएम व सीओ सभी सम्बन्धित से समन्वय रखें तथा क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर स्थिति पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें। आयुक्त व डीआईजी ने निर्देश दिया कि जनपद में धारा 144 प्रभावी है थानाध्यक्ष इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करायें।
आयुक्त व डीआईजी ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि जिले के नगरीय व ग्रामीण क्षेंत्रो में पूजा पण्डालों, मूर्ति स्थलों, विसर्जन के रास्तों व स्थलों पर समुचित साफ-सफाई, चूनाकारी एवं बिजली पानी के माकूल बन्दोबस्त किये जायें। विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि त्यौहारों के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें तथा लटकते व ढीले तारों को भी दुरूस्त करा दें। सभी अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि बेहतर तालमेल एवं समन्वय के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें तथा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन भी करायें। आयुक्त व डीआईजी ने कहा कि अवैध शराब के निर्माण एवं संचरण पर प्रभावी अंकुश के लिए निरन्तरता बनाये रखी जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा राम आसरे वर्मा, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी एस.एन. त्रिपाठी, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, मोतीपुर (मिहींपुरवा) ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, सीओ सिटी विनोद कुमार दुबे व अन्य पुलिस क्षेत्राधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ए.एस. रघुवंशी, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

सवांददाता: जवाहर लाल कुशवाहा