एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी की। इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट से पहले किंग कोहली ने एक महीने का ब्रेक लिया था। कोहली टूर्नामेंट की शुरुआत से ही अच्छी लय में दिख रहे थे। अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की नाबाद पारी खेलने से पहले उन्होंने दो अर्धशतक लगाए थे। कोहली ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में एशिया कप के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ केएल राहुल के साथ पारी का आगाज किया। कोहली ने 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से यह पारी खेल शतक का सूखा खत्म भी खत्म किया।
किंग कोहली को बतौर ओपनर इस तरह की पारी खेलते देखने के बाद फैंस और क्रिकेट पंडित इस बात पर जोर देने लगे कि उन्हें लगातार पारी का आगाज करना चाहिए, मगर पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस तर्क से सहमत नहीं है। सहवाग ने कहा कि एक पारी से बैटिंग पोजिशन तय नहीं होती। अगर ऐसा होता तो राहुल द्रविड़ सलामी बल्लेबाज होते और सचिन तेंदुलकर टेस्ट में पारी का आगाज कर रहे होते।
क्रिकबज से बात करते हुए सहवाग ने कहा ‘नहीं। इस तर्क से राहुल द्रविड़ भी ओपनर में हो सकते थे। सचिन तेंदुलकर टेस्ट में भी ओपनिंग कर सकते थे। उन्होंने बतौर ओपनर 1-2 पारियों में बड़ी पारियां भी खेली हैं। मुझे लगता है कि द्रविड़ ने 160-170 रन भी बनाए थे और नाबाद रहे थे जब हमने एक टेस्ट में शुरुआती विकेट के लिए 400 रन की साझेदारी की थी।’
सहवाग ने इसी के साथ बड़ा दावा करते हुए कहा कि कोहली शतकों का शतक भी लगा सकते हैं। उन्होंने कोहली की इस पारी के बाद कहा ‘अब जब उन्होंने शतक बना लिया है तो मुझे आश्चर्च नहीं होगा कि वह 100 शतक पर जाकर रुके। फिर हम देखेंगे कि वह 101वां शतक कब लगाते हैं।’