रेलवे पुलिस कोरबा द्वारा सराहनीय कार्य : चारों ओर हो रही प्रशंसा

छत्तीसगढ़ कोरबा -: ट्रेन में सफर के दौरान कोरबा के रहने वाली महिला यात्री कोरबा स्टेशन ट्रेन पर अपना सामान भूल चुकी थी गस्त के दौरान पुलिस द्वारा उक्त सामान देखा गया जिसकी जानकारी कुंदन कुमार झा रेलवे पुलिस थाना प्रभारी कोरबा को पता चला उन्होंने तत्काल पतासाजी करते हुए सामान महिला को वापस किया गया पुलिस की इस सराहनीय कार्य का चर्चा का विषय बना हुआ है।

रेलवे पुलिस के अनुसार दिनांक 27.08.2021 को समय 02.15 बजे गाड़ी संख्या 02648 (त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस) कोरबा रेलवे स्टेशन आगमन होने के पश्चात् स.उ.नि. निरंजन द्वारा प्लेटफार्म चेकिंग व गस्त के दौरान कोच संख्या एस-2 बर्थ नंम्बर 16 पर लावारीस होलत में एक गुलाबी रंग का लेडिस पर्स जिसमें मेडिकल पर्ची, आधार कार्ड, 1000/-रूपये तथा सोने का मंगलसुत्र कुल अनुमानित कीमत 27000/- रूपये मिला जिसे रेसुब पोस्ट कोरबा लाया गया। पश्चात् उक्त पर्स में मेंडिकल पर्ची पर दिए गए पते व फोटो के आधार पर 15 ब्लाक टी.पी. नगर कोरबा जाकर पतासाजी करने पर श्रीमती चित्रलेखा पत्नि श्री शंकर लाल से पुछताछ करने पर उपरोक्त पर्स को अपना होना बताया और बताया की वह गाड़ी संख्या 02648 (त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस) में पी.एन.आर. 4529069472 एस-2 पर बर्थ नंम्बर 15,16,30,63 पर नागपुर से कोरबा तक यात्रा कर रहे थें कोरबा स्टेशन में जल्दबाजी के कारण उनका हैड पर्स बर्थ पर ही छुट गया था । आज दिनांक 28.08.2021 को समय 12ः00 बजे रे.सु.ब पोस्ट कोरबा आकर अपना हैड बैग की पहचान कर उसमें मौजुद सामान को सही सलामत पाकर उक्त हैड पर्स को सुपूर्द किया गया।
अरविंद सूर्यवंशी

कोरबा