सर्दी में करें तिल का सेवन होते है ये शानदार फायदे

आपने हर किसी को सर्दी के मौसम मे मीठी तिल वाली गजक,रेवडी, और लड्डू खाना काफी पसंद होगा। लेकिन क्या आपने जानते है सर्दी के मौसम में तिल का सेवन कितना लाभदायक होता है। बताया जाता है की तिल में मोनो-सैचुरेटेड फैटी एसिड पाया जाता है जों शरीर के कोलेस्ट्रोल को कम करता है और दिल सबंधी बीमारियों को दूर करने मे भी बेहद असरदार होता है। इसके अलावा तिल का सेवन शरीर के लिए काफी लाभदायक होता है ये शरीर मर ऊर्जा देता है। सर्दियों में इसका सेवन करना चाहिए।

इसके अलावा बताया जाता है की तिल में सेसमीन नाम का एन्टीऑक्सिडेंट पाया जाता है जो कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है। इसके अलावा बताया जा रहा है की मांसपेशि‍यों के लिए तिल बेहद फायदेमंद होता है तिल में कैल्श‍ियम, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक और सेलेनियम तत्व पाए जाते है जों मांसपेशि‍यों को मजबूती देने का काम करते है। इसके अलावा ये बच्चों और बड़ो दोनों काफी पसंद आते है और इसका सेवन करना बहुत अच्छा लगता है।

साथ ही अगर आप सर्दियों में तिल का सेवन करते हो तो ये आपके तनाव और डिप्रेशन की परेशानी को दूर करने मे काफी मदद करता है। साथ ही बताया जाता है की तिल मे डाइट्री प्रोटीन और एमिनो एसिड होता है जो बच्चों की हड्डियों के विकास को बढ़ावा है। सर्दी के समय में तिल का सेवन अच्छी मात्रा में करने से इससे आपके चेहरे पर भी निखार आता है।