पहले नासिक फिर राजनांदगांव और अब रायपुर में भी चिपक रहे सिक्के और चम्मच

छत्तीसगढ़ /रायपुर: जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान में हर दूसरे दिन कोई न कोई नई खबरें या अफवाहें सामने आ रही है। ऐसी ही एक चर्चा बीते कुछ दिनों से चल रही है कि वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों के हाथों में कई प्रकार के धातु चिपकने लगे हैं। इस तरह के कुछ केस देशभर में सामने भी आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव से प्रकाश में आया है, जहां एक महिला के शरीर में वैक्सीनेशन के बाद सिक्के, चम्मच व अन्य धातु चिपकने लगे। यह जानकारी सामने आते ही प्रशासन ने एक टीम भेजकर महिला की जांच भी कराई है। नासिक में ऐसा मामला सामने आने के बाद राजनांदगांव में कांग्रेस नेत्री व पार्षद सुनीता फड़नवीस के साथ भी ऐसा होना पाया गया। एक अप्रैल व 2 मई को वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुकी श्रीमती फड़नवीस को जब इस तरह की बातों का पता चला तो उन्होंने भी ऐसा करने की सोची। उन्होंने पाया कि उनके भी हाथों में सिक्के, चम्मच व अन्य धातु चिपक रहे हैं। यह खबर सोशल मीडिया में वायरल होते ही पूरे शहर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। हर कोई इसकी सच्चाई जानना चाहता था। जिसके बाद प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भेजकर मामले की जांच भी कराई है। प्राथमिक जांच में ऐसा वैक्सीनेशन के कारण नहीं होने की बातें सामने आई है। हालांकि लोगों में इस तरह की बातें अब चर्चा में आ गई है। दोनों डोज लगवा चुके लोग ऐसा कर के भी देखने लगे हैं।