अंबेडकरनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जलालपुर में विधानसभा उपचुनाव से पहले यहां पहुंचकर एक अरब 73 करोड़ की कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया। सवा 9 करोड़ की लागत वाली 17 सड़कों का शिलान्यास किया। जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस दौरान मौजूद रहे।
इससे पहले लगभग 2 घंटे की देरी से सीएम कार्यक्रम स्थल के निकट बने हेलीपैड पर पहुंचे। वहां पार्टी नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह में विभिन्न योजनाओं के 50 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री ने खुद सौंपा। आयोजन में कुल पांच हजार लाभार्थी मौजूद रहे जिन्हें सम्बंधित योजना का प्रमाण पत्र अधिकारियों ने सौंपा।
इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी, टांडा, भीटी, भियांव व जलालपुर में 30 बेड की क्षमता का मैटरनिटी विंग भवन, टांडा में बनकर तैयार 100 छात्राओं की क्षमता वाले छात्रावास, भीटी में आवासीय तहसील भवन, मॉडल स्कूल जॉफरगंज, मॉडल स्कूल पहितीपुर, 200 शैय्या बाल व महिला चिकित्सालय टांडा, जिला कारगार, जिला पुस्तकालय, पीएचसी नेवादा, रसूलपुर, सम्मनपुर, राजकीय इंटर कॉलेज टांडा, आईएचएसडीपी किछौछा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में बने रोगी आश्रय स्थल, इंजीनियरिंग कॉलेज में 150 बेड का ब्वॉयज हॉस्टल, इंजीनियरिंग कॉलेज में जिमनेजियम, कहरा सुलेमपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन आदि का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री ने किया।
अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en