CM योगी आदित्यनाथ की लखनऊ व कानपुर के साथ मेरठ पर खास नजर, विशेष रणनीति बनाने के दिए निर्देश

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार पर अंकुश लगाने को गंभीर प्रयास कर रहे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी टीम को विशेष रणनीति बनाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ के साथ ही कानपुर व मेरठ में बढ़ते पॉजिटिव केस को लेकर जिलों के साथ शासन के अधिकारियों को बेहद सक्रिय रहने का निर्देश दिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के साथ सरकारी आवास पर आज कोरोना संक्रमण, अनलॉक- 4.0 के साथ विकास कार्य को लेकर समीक्षा की। उन्होंने मुख्य सचिव आरके तिवारी को निर्देश दिया कि माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन, टेस्टिंग और सर्विलांस के सम्बन्ध में निरन्तर फीडबैक लेते हुए उचित कार्रवाई करें। कोविड की रोकथाम के लिए लखनऊ, कानपुर नगर व मेरठ के लिए विशेष रणनीति बनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग और सॢवलांस जितना सुदृढ़ होगा, कोरोना के प्रसार को रोकने में उतनी ही अधिक सफलता मिलेगी।