महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली बड़ी जिम्मेदारी

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ इस चुनाव में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अहम भूमिका होगी. जानकारी के अनुसार सीएम योगी राज्य में 15 रैलियां करेंगे. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सीएम किन 15 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में 8, गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह 20 और सीएम योगी आदित्यनाथ 15 रैलियां करेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों में से 148 पर चुनाव लड़ रही बीजेपी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ, हाल ही में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में काफी सहयोगी साबित हुए थे.

सीएम योगी ने उपरोक्त चुनावों में जिन सीटों पर प्रचार किया, उनमें से अधिकतर पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की. बात महाराष्ट्र की करें तो यहां 4 नवंबर तक पर्चा वापस लिया जा सकता है. उसके बाद ही प्रचार अभियान में तेजी आएगी.