सीएम योगी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, दर्शन और कविताओं पर लगी प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया। इसके बाद लोक भवन में PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को भी सुना।
प्रदर्शनी में युवा भी पहुंचे थे। CM योगी ने कहा कि अटल जी के जीवन, कविताओं और ऐतिहासिक फैसलों से युवाओं ने बहुत कुछ सीखा है। जीत और हार जीवन का एक हिस्सा है। इसे समानता के साथ देखना चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि अटल जी भावी पीढ़ी में आत्मविश्वास का भाव पैदा कर रहे थे। वाजपेयी जी ने अपने कार्यकाल के दौरान पोखरण में तीन परमाणु परीक्षण का जिक्र किया था। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने एक सभा में कहा था कि वाजपेयी जी की जुबान में सरस्वती हैं, मैं क्या कर सकता हूं।
चौक में कुड़िया घाट पर तहरी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, लखनऊ महानगर भाजपा के अध्यक्ष मुकेश शर्मा विधान परिषद सदस्य अन्य बीजेपी के नेता शामिल हुए।
विशेष कार्यक्रम में हरिहरन और जगजीत सिंह के कर्णप्रिय स्वर में अटल की कविताएं भी गुंजित होंगी। कार्यक्रम में 250 से अधिक बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है। सीएम योगी ने अगस्त महीने में विधानभवन पर डायनमिक फ़साड लाइटिंग की शुरुआत की थी। तब से यह भवन लखनऊ में लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। हर दिन शाम को बड़ी संख्या में लोग विधानभवन की सुंदरता निहारने आते हैं।
विधानभवन के कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा था कि जल्द ही लोकभवन को भी फ़साड लाइटिंग से सुसज्जित किया जाएगा। लोकभवन को डायनमिक फ़साड लाइटिंग से सजाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
अटल बिहारी वाजपेई की जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ स्थित चौक कन्वेंशन सेंटर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में सीएम योगी अटल बिहारी वाजपेई को नमन करते हुए।
अटल बिहारी वाजपेई की जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ स्थित चौक कन्वेंशन सेंटर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में सीएम योगी अटल बिहारी वाजपेई को नमन करते हुए।
शूभारंभ के बाद हर दिन यह खास इमारत एक नई रंगत के साथ देखने को मिलेगी। सामान्य दिनों के अलावा महिला दिवस‚ किसान दिवस‚ स्वतंत्रता दिवस‚ गणतंत्र दिवस आदि विशिष्ट अवसरों पर यहां थीम आधारित लाइटिंग भवन को और अधिक दर्शनीय बनाने वाली होगी। इस मोहक प्रकाश व्यवस्था से लखनऊ की सुंदरता में और इजाफा होगा‚ पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि सुबह 10 बजे अर्पित करेंगे।
अटल जी की कविताओं का गान एवं काव्य पाठ और उनके जीवन दर्शन आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन लोक भवन में किया जाएगा।
भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा चौक कुड़िया घाट पर 12:30 बजे अटल जयंती पर वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह व तहरी भोज का आयोजन किया गया है।
चौक स्थित कुड़िया घाट पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह अन्य मंत्री विधायक कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर आयोजित किए गए दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले का समापन विकासनगर मिनी स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे करेंगे।
शाम 6:00 बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर लोग भवन डायनामिक फसाद लाइटिंग लोकार्पण कार्यक्रम मुख्यमंत्री करेंगे।