मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि, जो पढ़े लिखे नौजवान है नौकरी की तैयारी कर रहे है.उन्हें नौकरी देने की बजाय उन्हें उलझा कर रखा हुआ है. उनके भविष्य से ये खिलवाड़ कर रहे है. इस सरकार के खिलाफ आज जनता दिखाई दे रही है. अगर हम प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो सौ में से सौ प्रतिशत ये हारने जा रहे है.
अखिलेश यादव ने उपमुख्यमंत्री के दौरा के कैंसिलेशन पर कहा कि कोई मौसम खराब नहीं, भारतीय जनता पार्टी का मौसम खराब है. हमारे मुख्यमंत्री अंदर ही अंदर समाज में बारूद की सुरंग खोद रहे है. वहीं डिप्टी सीएम अंदर ही अंदर कुर्सी के लिए सुरंग खोज रहे. उन्होंने कहा भाजपा ने कोई काम नहीं किया, इस दूसरी बाते करके वे केवल नौजवानों को उलझना चाहते है. डिवाइडन रुल यहां कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता वे अंग्रेजों के पद चिन्हों पर चलना चाहते है. अखिलेश यादव मैनपुरी में संबोधन के दौरान ये बयान दिया.