सीएम केजरीवाल पर हुए हमले को पुलिस ने माना चूक, बढ़ाई सुरक्षा

नई दिल्ली:  आप के वरिष्ठ नेता व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदया ने आप मुखिया अरविंद केजरीवाल पर हुए हमला मामले में कहा कि आप पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी। इसके लिए राज्यसभा सांसद संजय सिंह सोमवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत लेकर जाएंगे।

मुख्यमंत्री पर हमला करने वाले शख्स को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि पुलिस ये कह रही है कि उनके पास शिकायत नहीं की गई। केजरीवाल ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी और पाकिस्तान के बीच में आखिर क्या रिश्ते हैं? मोदी कह रहे हैं कि हमने आतंकवादियों के घर में घुस कर मारा और आतंकवादी कह रहे हैं कि मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाओ।

थप्पड़ मारने वाले की जमानत, फिर गिरफ्तार
अरविंद केजरीवाल को सरेआम थप्पड़ मारने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने थाने से ही जमानत दे दी है लेकिन थाने में हंगामा करने पर उसे फिर से गिरफ्तार किया गया और दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

बताया जाता है कि आरोपी युवक को डर है कि उसे बाहर निकलते ही सड़कों पर पीटा जाएगा, इसलिए उसने जमानत मिलते ही फिर थाने में बवाल काटा,जिसके बाद उसे फिर से गिरफ्तार किया गया। मामले में आरोपी के खिलाफ डिप्टी सीएम ने एक और शिकायत भी दी है,जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि मोती नगर इलाके में शनिवार को रोड शो के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 33 वर्षीय सुरेश ने थप्पड़ मारा था जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। मामले में पुलिस ने धारा 323 लगाई,जिसके चलते देर रात ही उसे थाने से जमानत दे दी गई।

हालांकि आरोपी ने थाने से बाहर जाने से इंकार किया तो उसे थाने में ही हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे फिर से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने मानी चूक, सुरक्षा बढ़ाई गई
मोती नगर में हुए प्रकरण के बाद दिल्ली पुलिस आयुक्तने जांच के आदेश दिए हैं। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सीएम की सुरक्षा सुनिश्चित की गई थी, लेकिन उन तक कोई व्यक्ति इस तरह पहुंचा जो गलत है।

इसी के चलते उनके सुरक्षा कवर को बढ़ा दिया गया है, यही नहीं अब सीएम सीधे रैलियों में लोगों के बीच नहीं जा सकेंगे। साथ ही उनके घर पर पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों में बढ़ोतरी कर दी है।

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें 

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं  हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en