क्लर्क – हेलो, मिश्रा जी , पढ़िए मजेदार चुटकुले

  1. पत्नी ने पति से पूछा…
    अच्छा यह बताओ कि तुम मुर्ख हो या मैं? 

    पति (शांत मन से) चाय का घूंट लेते हुए बोला – प्रिये,
    यह बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यंत तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो,
    इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मुर्ख व्यक्ति से विवाह करो…

……………………………………………………………………………………………………………………………………….

2. बैंक मैनेजर – मिश्रा जी हमारे पुराने ग्राहक हैं, तुमने उनसे बदतमीजी की।

मेरे सामने फोन करके माफी मांगो!

क्लर्क – हेलो, मिश्रा जी…!

मिश्रा जी – हां, बोल रहा हूं। 

क्लर्क – मैं बैंक से बोल रहा हूं जी। 

मिश्रा जी – बोलो…

क्लर्क – कल मैंने आपसे कहा था कि ‘भांड़ में जा तू’ 

मिश्रा जी – हां, तो? 

क्लर्क – तो अब मत जाना, बस यही कहने के लिए फोन किया था…!!! 

……………………………………………………………………………………………………………………………………….

3.  एक बार फोन की घंटी सुन कर जब बंटी ने फोन उठाया तो
दूसरी तरफ से आवाज आयी…
हेलो, फ्रिज चल रहा है? 

बंटी – हां चल रहा है, आप कौन? 

फोन करके वाला (कॉलर) – तो फिर पकड़ लो, वर्ना भाग जायेगा। 

कॉलर ने थोड़ी देर बाद दोबारा फोन किया – हेलो, फ्रिज है? 

बंटी (गुस्से से) बोला – नहीं है। 

फोन करने वाला (कॉलर) – कहा था पकड़ लो, वर्ना भाग जायेगा..

……………………………………………………………………………………………………………………………………….

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en