LU यानी लखनऊ विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कोर्स की शुरूआत करने जा रहा हैं। विश्वविद्यालय में पहले इसकी शुरुआत UG कोर्स से होगी। इसके लिए कंटेंट तैयार किया जा रहा है। साथ ही लाइव डेमोंस्ट्रेशन के लिए स्टूडियो स्थापना करने की भी तैयारी चल रही हैं।
कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने ऑनलाइन कोर्सों की रूपरेखा तय करने और रणनीति बनाने के लिए कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति कर दी हैं। प्रो. अमिता बाजपेयी को इसका कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। डॉ. अमिता ने बताया कि शुरुआत में UG के ऑनलाइन कोर्स शुरू किए जाएंगे। उसका कंटेंट तैयार किया जा रहा है।
कोर्सों को शुरू करने के लिए अनुमति लेने की प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन कोर्सों को शुरू करने के लिए स्टूडियो की भी जरूरत है। इसकी तैयारी भी चल रहा है। पूरा स्टाफ रखा जाएगा।
LU के मालवीय सभागार में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने G20 पर पुस्तक का विमोचन किया। इसका संपादन अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार अग्रवाल ने किया है। प्रो. अग्रवाल ने बताया कि पुस्तक में भारत के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर किया गया है। जिसका लेखन 6 प्रोफेसरों ने किया है। इस पुस्तक में महिला सशक्तिकरण, समावेशी विकास, पर्यावरणीय विकास, ऊर्जा संरक्षण व विकास आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया है। इस मौके पर आईएएस जितेन्द्र प्रसाद और डॉ. अखिलेश मिश्रा सहित कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और कुलसचिव प्रो. संजय मेधावी मौजूद रहे।