केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने दावा किया है कि अगले एक हफ्ते में देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू हो जाएगा। उन्होंने कहा, ”मैं मंच से गारंटी दे रहा हूं कि अगले सात दिनों में सीएए सिर्फ बंगाल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लागू हो जाएगा।” शांतनु ठाकुर दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में एक सार्वजनिक बैठक में बोल रहे थे।
बीते वर्ष दिसंबर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने CAA को ‘देश का कानून’ बताया था और कहा था कि इसे लागू होने से कोई नहीं रोक सकता। साथ ही अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीएए को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
अमित शाह ने कहा था, ”कभी-कभी वह (ममता बनर्जी) लोगों को गुमराह करने की कोशिश करती हैं कि क्या सीएए देश में लागू किया जाएगा। मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि सीएए देश का कानून है और इसे लागू होने से कोई नहीं रोक सकता।” यह हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता है।” इस बीच अमित शाह के बयान के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन पर लोगों को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
ममता बनर्जी ने कहा था, ”पहले नागरिकता कार्ड जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी थी, लेकिन अब इसे केवल राजनीति के लिए हाईजैक कर लिया गया है। वे लोगों को बांटना चाहते हैं। वे इसे (नागरिकता) कुछ को देना चाहते हैं और दूसरों को इससे वंचित करना चाहते हैं।” अगर एक (समुदाय) को नागरिकता मिल रही है तो दूसरे (समुदाय) को भी मिलनी चाहिए। यह भेदभाव गलत है।”