टीवी की दुनिया का सबसे मशहूर शो ‘CID’ एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। 6 साल पहले यानी साल 2018 में सोनी टीवी ने शिवाजी साटम के इस क्राइम शो को ऑफ एयर करने का फैसला लिया था।
इससे पहले पूरे 20 सालों तक CID ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस शो के जरिए इस इंडस्ट्री को कई टैलेंटेड एक्टर्स मिले थे। CID के ऑफ एयर होने के बाद पिछले 6 सालों से इस शो की वापसी की मांग हो रही है। सूत्रों की मानें तो अब मेकर्स एक बार फिर से इस शो की वापसी पर काम करना शुरू कर चुके हैं। हालांकि ये सब अभी शुरुआती स्टेज में है और यही वजह है कि चैनल की तरफ से अभी तक इस शो को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीपी सिंह के ‘फायरवर्क्स प्रोडक्शन’ ने हाल ही में सीआईडी की टीम के साथ एक एमओयू साइन किया है। हालांकि, यह सीआईडी का नया शो बनाने की दिशा में उठाया गया पहला कदम है और प्रोडक्शन ने कलाकारों को साथ लेकर बाकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
अब मेकर्स को सीआईडी की नई कहानी पर काम करना होगा। स्क्रिप्ट और कॉन्सेप्ट पर काम करने के बाद जब वे पायलट एपिसोड शूट करके चैनल को भेजेंगे, तब चैनल की तरफ से उसे मंजूरी या रिजेक्ट किया जाएगा। अगर पायलट एपिसोड को मंजूरी मिल जाती है, तो इस शो का नया सीजन लॉन्च किया जाएगा। अगर यह शो शुरू होता है, तो यह कलाकारों के साथ-साथ सीआईडी के चाहने वालों के लिए भी बड़ी खुशखबरी होगी।