डेनमार्क फ़ुटबॉल एसोसिएशन ने कहा है कि यूरो कप फ़ुटबॉल के दौरान मैच के हॉफ़ टाइम से ठीक पहले मैदान में बेहोश हो गए क्रिश्चियन एरिक्सन को “होश आ गया है”.
डेनमार्क के आक्रामक मिडफ़ील्डर के तौर पर मशहूर रहे एरिक्सन, डेनमार्क और फिनलैंड के बीच हो रहे मुक़ाबले के दौरान मैदान में गिर गए थे.
टूर्नामेंट के आयोजक यूईएफ़ए के अनुसार 29 साल के एरिक्सन की हालत फिलहाल “स्थिर” है.
एरिक्सन के बेहोश होने के बाद कोपेनहेगन में खेले जा रहे मैच को बीच में ही रोक दिया और एरिक्सन को मैदान में ही आपातकालीन मेडिकल चिकित्सा दी गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
कुछ देर बाद मैच फिर से शुरू हुआ. ग्रूप बी का ये मैच फिनलैंड ने 1-0 से अपने नाम किया.
मैच फिर से शुरू होने पर जब डेनमार्क के खालाड़ी मैदान में उतरे तो फिनलैंड की टीम ने तालियों से उनका स्वागत किया.
यूईएफ़ए ने कहा कि “दोनों टीम के खिलाड़ियों की गुज़रिश के बाद” वो मैच को फिर से शुरू करने पर सहमत हुए.
मैच दोबारा शुरू होने पर हाफ़ टाइम से पहले के पांच मिनट का खेल, हाफ़ टाइम ब्रेक और खेल के सेकंड हाफ़ से पहले खेला गया.
डेनमार्क फ़ुटबॉल एसोसिएशन के पीटर मॉलर ने डेनमार्क्स रेडियो को बताया, “हम एरिक्सन के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और खिलाड़ियों ने भी उनसे बात की है. उनकी सेहत ठीक है और खिलाड़ियों ने एरिक्सन के लिए फिर से मैदान में उतरने का फ़ैसला किया.”
मैच के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन में डेनमार्क की टीम के हेड कोच कैस्पर हेजुलमैन ने कहा, “ये टीम के लिए बेहद मुश्किल शाम थी, जब हम सभी को इस बात का अहसास हुआ कि जीवन में सबसे अहम चीज़ रिश्ते हैं. हम एरिक्सन और उनके परिवार से साथ हैं.”
यूईएफ़ए के अध्यक्ष एलेक्ज़ेंडर चेफ़रीन ने कहा कि “इस तरह के वाकये आपको एक बार फिर ज़िंदगी के बारे में सोचने का मौक़ा देते हैं. इस तरह के वाकये बताते हैं कि फ़ुटबॉल खेल का परिवार में कितनी एकता है. मैंने सुना दोनों टीमों के फैन्स एरिक्सन का नाम ले रहे थे. एरिक्सन बेहतरीन खिलाड़ी हैं और बेहतरीन फ़ुटबॉल खेलते हैं.”
जब क्रिश्चियन एरिक्सन बेहोश हुए इस वक्त मैच के पहले हॉफ़ का 40वां मिनट चल रहा था. मैच इसके बाद काफी देर तक रुका रहा. इसके बाद दोनों टीमों के अनुरोध को देखते हुए मैच दोबारा शुरू हुआ.
आख़िर में यह मुक़ाबला फ़िनलैंड ने डेनमार्क को 1-0 से हराकर जीत लिया. मैच का इकलौता गोल फ़िनलैंड की ओर से पोहजनपालो ने 59वें मिनट में किया.
इसके बाद डेनमार्क को बराबरी करने का सुनहरा मौका 74वें मिनट में मिला, लेकिन होज़बर्ग पेनल्टी मिस कर गए. उनके कमजोर शाट्स को फ़िनलैंड के गोलकीपर लुकास हरडिके ने रोक दिया