चित्रकूट: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान संगठनों की समस्याओं पर विचार विमर्श के संबंध में संबंधित अधिकारियों व किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया

चित्रकूट: जिलाधिकारी ने किसान भाइयों का स्वागत करते हुए कहा कि करोना काल के कारण जो प्रत्येक माह बैठक होती थी वह नहीं हो पा रही थी। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे को निर्देश दिए कि अगले माह से प्रत्येक तृतीय बुधवार को किसान यूनियन के साथ बैठक का आयोजन कराएं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो किसानों की समस्याएं हैं उनका संबंधित विभाग तत्काल निस्तारण कराएं बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों व संबंधित अधिकारियों से संवाद भी कराया तथा निस्तारण भी समस्याओं का कराया गया। अधिशासी अभियंता विद्युत राजापुर को निर्देश दिए कि विद्युत की जो समस्या है उसे तत्काल ठीक करा लिया जाए उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के पी यादव को निर्देश दिए कि अन्ना प्रथा में सहभागिता योजना को बढ़ावा दें जिन लोगों को गौशाला से दुधारू गाय दिया गया है उनके गोवंश के भरण-पोषण की धनराशि नियमित रूप से दी जाए उन्होंने कहा कि जनपद में सबसे अधिक कुपोषित बच्चों के परिवारों को दुधारू गाय दिया गया है किसान भाइयों से कहा कि जनपद में 303 गौशाला का निर्माण कराकर 36544 गोबंशो को संरक्षित कर व्यवस्था की गई है। जनपद चित्रकूट में शासकीय गौशालाओं पर सबसे अधिक अन्ना पशु रखे गए हैं उन्होंने कहा कि खरीफ की फसल में 15 प्रतिशत धान की फसल की पैदावार अधिक हुई है कहा कि अन्ना प्रथा पर 90 प्रतिशत शासकीय व्यवस्था के अंतर्गत नियंत्रण किया गया हैं अभी इस पर हम आप लोगों को और कार्य करने की जरूरत है।सचिव मंडी को निर्देश दिए कि मंडी व्यापारियों के साथ बैठक करके किसानों को सिक्स आर देने की व्यवस्था कराएं वह अनिवार्य रूप से दें अगर किसानों द्वारा समस्या दी गई तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।धान क्रय केंद्र पर कहा कि धान क्रय केंद्र करबी मंडी में एक कांटा तौल का अलग से लगाया गया है तथा वसिला ग्राम में नया धान क्रय केंद्र खोला गया है किसान भाई अपना धान वहां ले जाकर बेच सकते हैं डिप्टी आरएमओ संजय कुमार श्रीवास्तव को निर्देश दिए किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो क्रय केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं रहे समय से भुगतान करा कर डिलीवरी कराई जाए बोरों की समस्या का समाधान आज ही करा दिया जाए नहीं तो मैं आप लोगों के खिलाफ कार्यवाही करूंगा किसानों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए नहीं तो मैं संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा।उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत पी के मित्तल को निर्देश दिए कि जो सौभाग्य योजना की समस्या प्राप्त हुई है उसका तत्काल निस्तारण कराएं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि किसान की समस्या सबसे सर्वोपरि है तत्काल उनका निस्तारण कराएं मैं भी एक किसान परिवार से हूं मुझे किसानों के दुख दर्द का पता है।जिलाधिकारी ने सभी बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी जन कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन पत्र बैंकों में लंबित है उनका तत्काल निस्तारण कराएं उन्होंने अगली जिला प्रबंधक इलाहाबाद बैंक श आर के सोनी को निर्देश दिए कि बैंकों से समन्वय स्थापित कर जो आवेदन पत्र विभिन्न विभागों के जन कल्याणकारी योजनाओं के लंबित है उनका तत्काल निस्तारण कराया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, जिला उद्यान अधिकारी रमेश कुमार पाठक, डीसी एनआरएलएम राम उदरेज यादव सहित संबंधित अधिकारी तथा भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल (राही) ,महामंत्री अरुण पांडेय , यूनियन के सभी तहसील अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी व किसान भाई मौजूद रहे।
सवांददाता: शिवशंकर मौर्य