कोविड (COVID 19) का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है और एक बार फिर से कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। कोरोना संक्रमितों के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं। बॉलीवुड में भी कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है और 92 वर्षीय मशहूर पार्श्व गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और वह अब भी आईसीयू में निगरानी में हैं। वहीं दूसरी ओर कोविड की वजह से ही दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता चिरंजीवी (Chiranjeevi) की आगामी फिल्म ‘आचार्य’ (Acharya) का प्रदर्शन टाल दिया गया है। इन सबके बीच जूही परमार (Juhi Parmar) के फैन्स के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि एक्ट्रेस ने कोविड को मात दी है।
चिरंजीवी की फिल्म का प्रदर्शन टला
कोविड 19 के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के कारण दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता चिरंजीवी की आगामी फिल्म ‘आचार्य’ का प्रदर्शन टाल दिया गया है। फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को इसकी घोषणा की। कोरातला शिवा द्वारा निर्देशित तेलगु फिल्म ‘आचार्य’ का सिनेमाघरों में चार फरवरी को प्रदर्शन होना था। इस फिल्म का निर्माण चिरंजीवी के अभिनेता-पुत्र रामचरण और निरंजन रेड्डी ने अपने बैनर कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी और मैटिनी एंटरटेनमेंट के तहत किया है। कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी ने ट्विटर पर ‘आचार्य’ की प्रदर्शन की तारीख फिर से निर्धारित करने के बारे में खबर साझा की। कंपनी ने ट्वीट में कहा, ”महामारी के कारण ‘आचार्य’ की रिलीज टाल दी गई है। जल्द ही रिलीज की तारीख घोषित की जाएगी।” फिल्म में रामचरण के अलावा काजल अग्रवाल और सोनू सूद भी नजर आ
मशहूर पार्श्व गायिका लता मंगेशकर अब भी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में निगरानी में हैं। यह जानकारी उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने शनिवार को दी। बता दें कि 92 वर्षीय गायिका कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उन्हें हलका लक्षण होने पर पिछले सप्ताह दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रतीत समदानी ने ‘पीटीआई-भाषा”को बताया, ”वह अब भी आईसीयू में निगरानी में हैं। हमें इंतजार कर देखना होगा। उनके ठीक होने की प्रार्थना करें। वह अभी अस्पताल में रहेंगी। ”
टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने कोविड को मात दे दी है। 11 दिन के आइसोलेशन के बाद जूही ने कोविड को मात दी है और उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।वीडियो के कैप्शन में जूही ने लिखा, ‘2022 तुम बहुत ही चैलेंजिंग रहे। साल की शुरुआत समायरा के अस्वस्थ होने से हुई जिसके बाद मैंने कोरोना से संक्रमित हो गई। मुझे पूरा यकीन था कि मुझे कोविड नहीं है क्योंकि मैं एक्स्ट्रा सावधानी बरतती हूं, लेकिन हो गया। मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, मेरी हेल्थ से ज्यादा, मुझे चिंता मेरे बच्चे और मेरे पैरेंट्स से दूर रहने की थी। हालांकि मेरी चिंता करते हुए उन्होंने समायरा की देखभाल की ताकि मैं शांति से ठीक हो सकूं… सैमी ने मुझे हर रोज याद किया जैसा मैं करती थी।’