चीन लगाऐगा अंतरिक्ष पर सोलर प्लांट, इस तरह पहुंचेगी धरती पर बिजली

चीन के वैज्ञानिक कुछ इस तरह के शोध करता है, जिससे दुनिया उसके शोध पर वाह्वाही करती है। हाल ही कुछ समय पहले चीन ने अंतरिक्ष में सोलर प्लांट लगाने की बात कही थी। चीन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। अगर ​चीन इस काम में कामयाबी हासिल कर लेता है तो वो अपने देश के एक शहर को रोशन करने में कामयाब हो जायेगा।

वैज्ञानिकों से जब इसके बारे में चर्चा की गई तो उन्होने कहा कि इस काम में सबसे बड़ी चुनौती का कारण केवल तकनीक समस्या हो सकती है। अगर तकनीक में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आती है, तो वह इस में अवश्य ही कामयाबी हासिल कर लेगा। जब उनसे इसे धरती पर पहुंचाने के संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि सोलर फार्म को जियोस्टेशनरी में प्लेस किया जायेगा।जहां से एनर्जी ट्रांसमिट की जायेगी। इसके बाद बिजली माइक्रोवेव्स या फिर लेजर की मदद से धरती पर लाई जायेगी। इसके आगे वैज्ञानिकों ने कहा कि सबसे पहले इस बात पर ध्यान दिया जायेगा कि इससे कही किसी इंसान,पेड़—पौधे या किसी जीव पर कोई असर तो नहीं पड़ेगा। इसके बाद ही इसके संबंध में आगे की प्रक्रिया शुरू ​की जायेगी। चीन के वैज्ञानिकों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि 2020 तक सोलर, हवा, हाइड्रो और न्यूक्लियर पर 367 बिलियन डॉलर खर्च हो सकते हैं।इसके तैयार होने के संबंध में कहा गया कि ये लगभग 2050 तक तैयार हो जोयगा। कहा जा रहा है कि अंतरिक्ष में ही इसको असेंबल किया जायेगा। इसके लिए जरूरी उपकरणों को अंतरिक्ष में भेज दिया जायेगा।

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें 

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं  हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en