LAC के पास चीन ने तैनात किए फाइटर जेट्स, भारतीय वायुसेना का युद्धाभ्यास

अरुणाचल के तवांग में 9 दिसंबर को भारत-चीन सैनिकों की झड़प हुई थी। इसके बाद चीन ने तवांग से 155 KM दूर शिगात्से पीस एयरपोर्ट पर 10 एयरक्राफ्ट तैनात किए हैं। LAC के करीब मौजूद इस सिविलियन एयरपोर्ट पर चीनी मिलिट्री एक्टिविटीज देखी गईं। इससे जुड़े सैटेलाइट इमेज भी सामने आए हैं।
अब भारतीय वायुसेना LAC के पास आज से दो दिन तक चलने वाले युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रही है। मिलिट्री एक्सरसाइज को देखते हुए 15-16 दिसंबर के लिए नॉर्थ ईस्ट में NOTAM (नो-फ्लाई जोन) घोषित किया जा चुका है। युद्धाभ्यास में असम के तेजपुर, छबुआ, जोरहाट और बंगाल के हाशिमारा एयरबेस पर तैनात फाइटर जेट्स शामिल हो रहे हैं।
एयरफोर्स की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह एक रूटीन कमांड लेवल एक्सरसाइज है और इसकी योजना तवांग झड़प से पहले ही बना ली गई थी। एक्सरसाइज के दौरान पूर्वी सेक्टर में तैनात विमानों की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, सुखोई -30 MKI और राफेल जेट सहित एयरफोर्स की पहली कतार के फाइटर जेट्स एक्सरसाइज का हिस्सा होंगे।
उधर, बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई। अभी भी कई लोग अस्पताल में एडमिट हैं। इस मामले पर बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा ने मौतों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया और सदन के अंदर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस पर सदन में नीतीश कुमार ने अपना आपा खो दिया।