लखनऊ में शनिवार को इनोवेशन फॉर चेंज सोसाइटी की बेहतरीन पहल देखने को मिली। संस्था ने वंचित से चर्चित 2.0 कार्यक्रम में फैशन शो आयोजित किया। जहां पर संस्था की इनोवेटिव पाठशाला के बच्चों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला। बच्चों ने फटे-पुराने कपड़े, कतरनों से नई ड्रेस खुद बनाई। साथ ही उसे पहनकर रैंप वॉक किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ गेस्ट आरती मेहता ने दीप प्रज्वलन से किया। जिसके बाद इनोवेशन फॉर चेंज सोसाइटी के बच्चों ने शिव वंदना पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी। इसके बाद फैशन शो शुरू हुआ। ये फैशन शो 3 भाग में हुआ। पहले भाग में इनोवेटिव पाठशाला के छोटे और बड़े बच्चों ने एक साथ खुद की बनाई ड्रेस पहनकर रैंप वॉक किया।
इन बच्चों ने इतने कॉन्फिडेंस से रैंप वॉक किया कि दर्शक लगातार तालियां बजाते रहे। बच्चों ने ड्रेस इतनी बारीकी से बनाई थी कि, उसे देख लग ही नहीं रहा था। ये पुराने-फटे कपड़े या कतरन से बनी है। बड़े और छोटे बच्चों ने मैचिंग की ड्रेस पहनकर रैंप वॉक किया।
दूसरे भाग में इनोवेटिव पाठशाला के बच्चों समेत लखनऊ के कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने भी रैंप पर जलवा बिखेरा। जिनमें नूपुर गुप्ता, शिल्पी अवस्थी, रुचि सिंह जैसी इंफ्लुएंसर शामिल रहीं। इसके बाद सोसाइटी के बच्चों ने कुछ और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
फैशन शो के आखिरी भाग में पहले दो भागों और सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने एक साथ रैंप वॉक किया। इस दौरान समाज में अपना योगदान देने और ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों का साथ देने वालों को चेंज मैकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें स्नेहिल पांडे, शाची द्विवेदी, एकता खत्री, विशेष पंडित आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में सोसाइटी के बच्चों द्वारा बनाए कई हैन्डी क्रैफ्ट और पेंटिंग भी प्रदर्शित हुई।
टीम इनोवेशन फॉर चेंज से हर्षित सिंह, विशाल कनौजिया, रोहित वर्मा, दीपक आदि ने कार्यक्रम का पूरा जिम्मा संभाला। साथ ही इसे सफल बनाने में संस्था के इंटर्न्स का भी खास योगदान रहा। जिसमे आयुषी, ध्रुव, अंशिका, आदि शामिल रहे।