अब तक आपने बच्चे के जन्म से पहले मां की कोख में पलने की ही बात सुनी होगी, लेकिन ब्रिटेन में एक अनूठा केस सामने आया है. ब्रिटेन में एक मां नहीं बल्कि पिता ने 9 महीने भ्रूण को कोख में पालने के बाद बेटी को जन्म दिया है. इस अनूठे मामले को जो भी सुन रहा है, वो ही दंग है, लेकिन अविश्वसनीय लगने वाला यह मामला पूरी तरह सच है. दरअसल 27 साल के सैलेब बोल्डन ने अपनी 25 साल की पत्नी नियाम बोल्डन के मेडिकली अनफिट होने पर यह कदम उठाया. डॉक्टरों ने उनकी पत्नी के कभी भी गर्भवती नहीं हो पाने की बात कही थी. दरअसल सैलेब बोल्डन सामान्य पुरुष नहीं बल्कि ट्रांसजेंडर हैं. वे पहले महिला थे और अब सर्जरी के जरिये महिला से पुरुष में बदलने की ट्रांजीशन जर्नी से गुजर रहे हैं. उनका शरीर बहुत हद तक पुरुषों जैसा हो चुका है, लेकिन उनके शरीर में महिलाओं के गर्भाशय आदि अब भी मौजूद हैं. सैलेब को जैसे ही अपनी पत्नी नियाम की मेडिकल प्रॉब्लम की जानकारी मिली तो उन्होंने महिला से पुरुष में तब्दील होने की ट्रांजीशन जर्नी बीच में ही रोक दी. उन्होंने अपने डॉक्टरों से कहा कि वे बच्चे को जन्म देने के बाद ही पुरुष में तब्दील होंगे. इसके बाद वे IVF की मदद से प्रेग्नेंट हुए और 9 महीने तक अपनी कोख में बच्चे को एक आम महिला की तरह ही पालने के बाद अब उसे जन्म दिया है. सैलेब ने 9 महीने की प्रेग्नेंसी के बाद बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने इलसा राए रखा है.
2017 से पुरुष बनने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं सैलेब
सैलेब बोल्डन ने महिला से पुरुष बनने की प्रक्रिया 2017 में शुरू की थी. इसके लिए उन्हें टेस्टोस्टेरोन के इंजेक्शन लेने पड़ते हैं. सैलेब और नियाम इंग्लैंड के कैंब्रिज में रहते हैं, जहां सैलेब पेशे से एक स्टोर मैनेजर हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि नियाम तीन बार गर्भवती हुई थीं, लेकिन तीनों बार उनका गर्भपात हो गया. इसके बाद डॉक्टरों ने उनके अंडाणु पूरी तरह मेच्योर नहीं होने की बात कही और बताया कि वे कभी मां नहीं बन सकती. इससे सैलेब और नियाम बेहद दुखी थे. आपस में बेहद चर्चा करने के बाद सैलेब ने प्रेग्नेंट होने का फैसला किया और पुरुष में बदलने की जर्नी को बीच में ही रोक दिया. हालांकि सैलेब कहते हैं कि मेरे लिए यह बेहद कठिन फैसला था, क्योंकि मैं बचपन से ही जेंडर चेंज कराना चाहता था.
तीन बार कोशिश करने पर प्रेग्नेंट हुए सैलेब
सैलेब का मां बनने का सफर भी आसान नहीं रहा. उन्हें 27 महीने से चल रहा टेस्टोस्टेरोन के इंजेक्शन का कोर्स बंद करना पड़ा. जनवरी 2022 में ये इंजेक्शन बंद होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये स्पर्म डोनर की तलाश की. इसके बाद छह महीने में उन्होंने तीन बार IVF के जरिये प्रेग्नेंट होने की कोशिश की. पहली दो बार में असफलता मिलने के बाद तीसरे महीने में उनका प्रयस सफल हुआ और वे प्रेग्नेंट हो गए. उन्होंने 9 महीने की प्रेग्नेंसी के बाद मई, 2023 में बेटी को जन्म दिया है.