देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार से लॉकडाउन के साथ अनलॉक का दूसरा फेज शुरू हो गया है. सोमवार से बाजार और मॉल्स ऑड-इवन आधार पर खुलने लगे हैं. वहीं, मेट्रो का संचालन भी 50 फीसदी यात्रियों के साथ शुरू हो गया है. किसी भी यात्री को खड़ा होकर मेट्रो से यात्रा करने की अनुमति नहीं है. इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से खास अपील की है.
इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि 7 जून से दिल्ली में कई गतिविधियां फिर से शुरू हो रही हैं. ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सभी एहतियात बरतें. मसनल मास्क पहनें, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें और हाथ धोते रहें. इसमें बिल्कुल भी ढिलाई नहीं करनी है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचकर भी रहना है और अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर भी लाना है.