हिरासत में लिए गए चिदंबरम, CBI मुख्यालय ले जाए गए

नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदम्बरम को आज आईएनएक्स मीडिया निवेश मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। चिदम्बरम की गिरफ्तारी का कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया तथा तोडफोड भी की, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते कांग्रेसी अधिक उत्पात नहीं मचा सके। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम उन्हें पूछताछ के लिये सीबीआई मुख्यालय ले गई, जहां पर उनसे पूछताछ की जायेगी। इससे पूर्व मंत्री पी. चिदम्बरम आज अचानक कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और कहा कि आईएनएक्स मीडिया निवेश मामले में उनके या उनके परिवार के किसी अन्य सदस्य के खिलाफ कोई आरोप नहीं है। श्री चिदम्बरम ने कांग्रेस के कुछ प्रमुख नेताओं और वकीलों के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह कानून से नहीं भाग रहे हैं, बल्कि कानून से संरक्षण लेने का प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद सीबीआई और ईडी की टीमें यहां उनके सरकारी आवास पर पहुंची थीं, लेकिन वह वहां नहीं मिले थे। बाद में ईडी ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया। कल से ही उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था।

इसके बाद आज वह अचानक कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया। इससे पहले उनके वकीलों ने उच्चतम न्यायालय में आज मामले का विशेष उल्लेख करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें विफलता लगी थी। अब उनकी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है।